"The Rock मेरे ऑल टाइम फेवरेट रेसलर हैं" - 34 साल के WWE Superstar ने दिया बड़ा बयान

फैंस WWE में द रॉक की वापसी चाहते हैं
फैंस WWE में द रॉक की वापसी चाहते हैं

The Rock: WWE ने अस्तित्व में आने के बाद से ही कई मेगास्टार्स को जन्म दिया है। द रॉक (The Rock) भी अपने WWE करियर के दौरान मेगास्टार बनकर उभरे थे। बता दें, रिकोशे ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling एक्सक्लूसिव पर बात करते हुए द रॉक को ऑल टाइम फेवरेट रेसलर बताया। बता दें, द रॉक इन दिनों हॉलीवुड में बहुत बड़े नाम बन चुके हैं।

Ad

इस वजह से उन्हें WWE रिंग में वापसी करने का समय नहीं मिल पा रहा है। द रॉक ने WWE में अपने शानदार करियर के दौरान रिकोशे सहित एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया था। रिकोशे ने SummerSlam वीकेंड के दौरान डॉ क्रिस फीदरस्टोन और बिल एप्टर से बात की। इस दौरान रिकोशे से उनके फेवरेट आईसी चैंपियन के बारे में पूछा गया।

youtube-cover
Ad

इसका जवाब देते हुए पूर्व आईसी चैंपियन रिकोशे ने शुरूआत में द रॉक की तारीफ की। इसके बाद रिकोशे ने कहा कि रेजर रेमोन ने आईसी चैंपियन के रूप में उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। रिकोशे ने कहा-

"मेरे ऑल टाइम फेवरेट आईसी चैंपियन? मेरा मतलब है कि द रॉक मेरे ऑल टाइम फेवरेट रेसलर हैं। लेकिन अगर ऑल टाइम फेवरेट आईसी चैंपियन की बात की जाए तो शायद रेजर।"

रिकोशे ने WWE में नॉर्थ अमेरिकन टाइटल जीत को आईसी चैंपियन बनने से ज्यादा यादगार बताया

Ad

रिकोशे ने NXT में अपने करियर के दौरान TakeOver: Brooklyn 4 में एडम कोल को हराकर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनते हुए WWE में पहला टाइटल जीता था। वहीं, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही रिकोशे 1-1 बार आईसी & यूएस चैंपियनशिप जीत चुके हैं। रिकोशे ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीत को आईसी चैंपियन बनने से ज्यादा यादगार बताया है।

रिकोशे ने कहा-

"मेरे लिए सबसे यादगार पल वो था जब मैंने एडम कोल से नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, आईसी चैंपियनशिप जीत का नॉर्थ अमेरिकन टाइटल जीत की तुलना में मेरे लिए उतना महत्व नहीं है। लेकिन मैं कहूंगा कि आईसी टाइटल के लिए शॉन माइकल्स, रेजर रेमोन, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे बड़े दिग्गज फाइट कर रहे थे। मिस्टर परफेक्ट और उन लोगों ने आईसी चैंपियनशिप सीन को आगे बढ़ाने में मदद की थी।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications