Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार रिज हॉलैंड (Ridge Holland) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) सहित उन शीर्ष नामों की सूची का खुलासा किया है, जिनका वो कंपनी में सामना करना चाहते हैं। इस बार बड़ा बयान हॉलैंड ने दिया है।Cultaholic को हाल ही में रिज हॉलैंड ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर बात की। रिज ने कहा कि मौजूदा रोस्टर में कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार हैं और उन्होंने इसे काफी डरावना करार दिया है। हॉलैंड ने कहा,किसी को भी चुनना मुश्किल है क्योंकि अब इतनी प्रतिभा है कि मैं अपना टेस्ट लेना चाहता हूं। ब्रॉक लैसनर से लेकर एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, यहां तक कि ड्रू मैकइंटायर से एलए नाइट और यहां तक कि बुच। प्रतिभा बहुत ज्यादा है और ये बहुत डरावना भी है।⎊ Jesus ⍟@CoupDeJeebuszBrock Lesnar winning money in the bank but not really knowing the full terms and then learning he has a year to cash in was funny154रिज हॉलैंड इस समय सही काम कर रहे हैं। आगे जाकर उन्हें इन सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मुकाबला होगा तो फिर उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा।रिज हॉलैंड ने इसी इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर की वापसी को लेकर भी अपडेट दिया था। उन्होंने कहा,वह ठीक है, ड्रू ठीक है। हां वो शायद जिम में है जैसा कि हम बोलते हैं कि, दो गायों को उठा रहे हैं। वो तो ठीक है। मैं पक्का नहीं जानता, लेकिन मुझे लगता है कि चाहे अब से एक महीना हो, अब से दो महीने बाद, या अब से तीन महीने बाद, आप ड्रू मैकइंटायर को WWE में वापस देखेंगे।Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraDo you think Drew McIntyre returns at MITB?! Yes or No239990क्या फ्यूचर में Ridge Holland का मुकाबला WWE दिग्गज Brock Lesnar के साथ होगा?रिज हॉलैंड की नजरें फ्यूचर में ब्रॉक लैसनर के साथ मैच को लेकर जरूर होंगी। लैसनर को भी इस तरह के सुपरस्टार का सामना करना अच्छा लगता है। हॉलैंड के लिए कंपनी ने कुछ ना कुछ अच्छा प्लान आगे के लिए जरूर बनाया होगा। शेमस की वजह से भी अभी तक रिज को बहुत फायदा हुआ है। उम्मीद है कि आगे जाकर कंपनी द्वारा उन्हें तगड़ा पुश दिया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।