Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) कई सालों से WWE के फेस बने हुए हैं। ट्राइबल चीफ इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में हैं और ऐसा लग रहा है कि कंपनी उनके इस रन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE का अगले साल रोमन का कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और द रॉक (The Rock) के खिलाफ महामुकाबला कराने का प्लान है।रोमन रेंस के हील टर्न लेने और खुद को हेड ऑफ द टेबल घोषित करने के बाद से ही फैंस उनका रॉक के खिलाफ मैच देखना चाहते हैं। रेंस का कोडी रोड्स के खिलाफ रीमैच होने की भी काफी संभावना है क्योंकि कोडी को अपनी कहानी खत्म करनी है। Xero News की रिपोर्ट्स की माने तो ट्राइबल चीफ के इन दोनों सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच को अगले साल के लिए प्लान किया गया है।Xero News की रिपोर्टसूत्रो की माने तो इनमें से एक मैच WrestleMania 40 जबकि दूसरा मैच अगले साल सऊदी अरब में होने जा रहे किसी इवेंट में देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस मौजूदा समय में एलए नाइट के साथ फिउड का हिस्सा हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच 4 नंवबर को होने जा रहे Crown Jewel 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postदिग्गज ने WWE में Roman Reigns vs The Rock मैच को लेकर दिया बड़ा बयानसभी द रॉक vs रोमन रेंस मैच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, पीपल्स चैंपियन के रेसलिंग से दूरी बनाने की वजह से अभी तक यह ड्रीम मुकाबला देखने को नहीं मिल पाया है। रॉक के कई हफ्ते पहले SmackDown में नज़र आने के बाद यह बड़ा मैच होने की संभावना जरूर बढ़ गई है।रेसलिंग दिग्गज केविन सुलिवन की माने तो WWE की क्रिएटिव टीम के लिए यह मैच कराना सिरदर्द से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा-"अगर उन दोनों का WrestleMania में मैच बुक होता है, आप क्या करेंगे? क्योंकि बिजनेस के हिसाब से आप जांच के घेरे में आ चुके हैं, क्योंकि जिन लोगों ने आपको खरीदा है वो कह रहे हैं, आप द रॉक को हारने के लिए बुक करने वाले हैं? उनकी मूवी ने हाल ही में दुनिया भर में 360 मिलियन डॉलर कमाए हैं। क्या हम उन्हें हारने के लिए बुक कर सकते हैं? क्या हम रोमन को हारने देंगे? मुझे नहीं लगता है कि यह मैच हो पाएगा।"