Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। इसके द ब्लडलाइन ने केविन ओवेंस के हाथों को रोप्स में बांधकर उनकी जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी थी। इस वजह से केविन ओवेंस की हालत खराब हो गई थी। यह चीज़ दिग्गज रिकीशी (Rikishi) को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और अब उन्होंने इस चीज़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।Sony Sports Network@SonySportsNetwk🗣️ "I was sick to my stomach" @TheRealRIKISHI criticizes @WWERomanReigns and his sons, @WWEUsos & @WWESoloSikoa after #RoyalRumble goes off air #ExtraaaDhamaal #WWEonSony153🗣️ "I was sick to my stomach" 😤@TheRealRIKISHI criticizes @WWERomanReigns and his sons, @WWEUsos & @WWESoloSikoa after #RoyalRumble goes off air 😬👀#ExtraaaDhamaal #WWEonSony https://t.co/slInQbylc2इस चीज़ के लिए उन्होंने केविन ओवेंस से माफी भी मांगी है। WWE दिग्गज रिकीशी ने Royal Rumble 2023 के ठीक बाद Sony Sports Network के Extraaa Dhamaal शो पर बात करते हुए कहा-"मैं केविन ओवेंस को सॉरी कहना चाहता हूं। यह फैंस को सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन केविन ओवेंस ने अपना काम किया है। यह मैच खत्म हो गया था - यह क्लीन था - लेकिन रोमन रेंस इसे अगले स्तर पर लेकर जाना चाहते थे।"रिकीशी ने दावा किया कि द ब्लडलाइन ने सैमी ज़ेन के साथ जो कुछ भी किया, उसकी वजह से वो काफी दुखी हो गए थे। रिकीशी ने आगे कहा-" हम देख सकते हैं कि जे उसो हाल ही में सैमी ज़ेन के काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। मैं अपने बच्चों को जानता हूं। मैं जानता हूं कि रोमन, सोलो, द उसोज़ रिंग के बाहर कैसे हैं।"WWE हॉल ऑफ फेमर ने यह भी कहा कि द ब्लडलाइन जैसी फैक्शन दोबारा कभी नहीं बनेगी और उन्होंने सलाह दी कि द ब्लडलाइन को फैमिली का सही तरीके से प्रतिनिधित्व करना चाहिए।WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद क्या होगा केविन ओवेंस का अगला कदम?Jessika Carr@WWELadyRefJess15039867https://t.co/PqTKOEfTHkRoyal Rumble में केविन ओवेंस पर काफी खतरनाक हमला हुआ था, इसलिए उम्मीद है कि वो कुछ हफ्तों तक WWE टीवी पर दिखाई नहीं देंगे। वहीं, सैमी ज़ेन अपने होमटाउन मॉन्ट्रियल में होने जा रहे Elimination chamber 2023 इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा हो सकते हैं और इस मैच के दौरान केविन ओवेंस की वापसी हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।