WWE Crown Jewel में Roman Reigns द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नज़र, जानिए कौन-कौन से दिग्गजों को दी है करारी शिकस्त 

WWE
WWE Crown Jewel में Roman Reigns ने कौन-कौन से स्टार्स को हराया है?

Roman Reigns: WWE कुछ ही दिनों बाद सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। 5वीं बार Crown Jewel इवेंट होने वाला है और इसमें WWE के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स शिरकत करने वाले हैं, जिसमें ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम भी शामिल हैं।

Ad

2018 में पहली बार इस खास प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था और इस बीच साल 2020 को छोड़ दिया जाए तो हर साल इस शो को कराया गया है। कंपनी की कोशिश रहती है कि अपने बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में मुख्य सुपरस्टार्स को बुक करने की और इसी वजह से Crown Jewel में कई दिग्गजों को परफॉर्म करते हुए देखा जा चुका है।

इस साल रोमन रेंस, जॉन सीना, लोगन पॉल, रे मिस्टीरियो, एलए नाइट, सैथ रॉलिंस समेत बड़े-बड़े स्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं। रोमन रेंस एक ऐसे स्टार हैं, जिनका प्रदर्शन Crown Jewel इवेंट में काफी जबरदस्त रहा है और इसी वजह से इस साल भी उनके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है। मेन इवेंट में रोमन रेंस का जलवा देखने को मिलेगा, जहां वो अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।

Ad

आपको बता दें कि 4 में से तीन बार WWE Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बने हैं। 2018 में उन्होंने इस शो को मिस किया था। 2019 में वो मल्टी मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे, 2021 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया और 2022 में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इस आर्टिकल में हम आपको रोमन रेंस द्वारा Crown Jewel में किए गए प्रदर्शन के बारे में बारे में बताने वाले हैं।

WWE Crown Jewel में कैसा रहा है Roman Reigns का प्रदर्शन?

#) WWE Crown Jewel 2019: टीम हल्क होगन और टीम रिक फ्लेयर के बीच 10 मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला था। इसमें एक तरफ टीम होगन के कप्तान रोमन रेंस थे और इसमें मुस्तफा अली, शॉर्टी जी, रिकोशे और रुसेव भी शामिल थे। दूसरी तरफ टीम फ्लेयर के कप्तान रैंडी ऑर्टन थे और उनके अलावा टीम में बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, शिंस्के नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर शामिल थे। अंत में रेंस ने ऑर्टन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

#) WWE Crown Jewel 2021: मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। रेंस ने लैसनर को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

youtube-cover
Ad

#) WWE Crown Jewel 2022: रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। रेंस ने पॉल को हराते हुए चैंपियनशिप को रिटेन किया।

जैसे आपने ऊपर देखा रेंस को अभी तक कोई भी सुपरस्टार Crown Jewel में हरा नहीं पाया है और इस बीच वो रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर, लोगन पॉल जैसे दिग्गजों को शिकस्त दे चुके हैं। देखना होगा कि इस साल उनके मैच का नतीजा क्या रहता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications