Roman Reigns: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद से मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reings) अभी तक प्रोग्रामिंग में नहीं दिखे हैं। अब फैंस यह जानना चाहते हैं कि ट्राइबल चीफ का अगला टाइटल डिफेंस कहां और किसके खिलाफ होगा। हाल ही में आई एक अहम रिपोर्ट में बताया गया है कि एलए नाइट (LA Knight) ही रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में रोमन के प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।Wrestling Observer Radio पर बात करते हुए डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Crown Jewel में मिली हार के बाद कंपनी चाहती थी कि नाइट, वॉलर को हराकर मजबूत दिखाई दें। डेव मैल्टज़र ने आगे कहा कि मेगास्टार ही फिर से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करते हुए दिख सकते हैं। यह मैच Royal Rumble 2024 में हो सकता है। हालांकि, अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। इन संभावित प्लान्स में बदलाव संभव है। Royal Rumble 2024 में अभी काफी समय रहता है और देखना होगा कि WWE अगले साल एक बार फिर रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच मैच बुक करती है या नहीं। View this post on Instagram Instagram Postयह साल एलए नाइट के करियर का सबसे यादगार साल साबित हुआ है। WWE यूनिवर्स के बीच वो बहुत ज्यादा फेमस हो गए हैं। WWE ने भी इसका पूरा फायदा उठाया और सऊदी इवेंट में रोमन रेंस Vs एलए नाइट का मैच बुक कर दिया था। अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने जा रहे नाइट, जिमी उसो के दखल के कारण हेड ऑफ द टेबल को हराने में नाकाम रहे थे।WWE SmackDown के आगामी एपिसोड में Roman Reigns के भाई से भिड़ेंगे LA KnightWWE Crown Jewel 2023 में एलए नाइट बहुत ही कम अंतर से रोमन रेंस को हराने से चूके थे। उनकी हार की मुख्य वजह जिमी उसो थे, जिन्होंने मैच में दखल दिया था। WWE ने ऐलान किया है कि ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में जिमी उसो का सामना एलए नाइट से होगा। नाइट ने दावा किया कि वो तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक वो चैंपियन नहीं बन जाते। यह संभव है कि अगले हफ्ते जिमी उसो को सिंगल्स मैच में हराकर नाइट फिर से रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post