Roman Reigns: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) का जिक्र करते हुए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर निशाना साधा। बता दें, पैट मैकेफी (Pat McAfee) द्वारा फास्टलेन (Fastlane) के इंडियनपोलिस में होने का ऐलान करने के बाद पॉल हेमन उनके शो पर नज़र आए थे। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में NXT Gold Rush में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया।इस मैच से पहले पैट मैकेफी ने अपने शो पर सैथ रॉलिंस को इंट्रोड्यूस किया था। हालांकि, सैथ की जगह पॉल हेमन नज़र आए। बता दें, पैट मैकेफी द्वारा सैथ रॉलिंस को इंट्रोड्यूस किए जाने की वजह से पॉल हेमन बिल्कुल खुश नहीं थे। इस बारे में बात करते हुए पॉल हेमन ने कहा-"हमने सैथ रॉलिंस को लेकर इस तरह का ऐलान क्यों होने दिया। Pat McAfee शो पर इस स्तर का ऐलान ट्राइबल चीफ जैसे चैंपियन के लिए होना चाहिए, द अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल हैवीवेट चैंपियन, रोमन रेंस।"Pat McAfee@PatMcAfeeShowWHAT HAPPENED TO @WWERollins "My name is Paul Heyman" ~ @HeymanHustle #PMSLive2428260WHAT HAPPENED TO @WWERollins⁉️ "My name is Paul Heyman" ~ @HeymanHustle #PMSLive https://t.co/gRjt5hUWfYसैथ रॉलिंस के उनके शो पर नज़र नहीं आने के बाद पैट मैकेफी ने चिंता जाहिर करते हुए पॉल हेमन से उनका हाल पूछा। इसका जवाब देते हुए पॉल हेमन ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है। इस दौरान पॉल हेमन ने NXT Gold Rush में ब्रॉन ब्रेकर द्वारा सैथ रॉलिंस को हराए जाने का दावा किया था। हालांकि, उनका दावा गलत साबित हुआ है।WWE सुपरस्टार रोमन रेंस धीरे-धीरे अकेले पड़ते जा रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो ने Night of Champions में रोमन रेंस को धोखा देकर द ब्लडलाइन छोड़ दिया था। वहीं, जे उसो ने भी SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान रोमन रेंस पर हमला करके उन्हें धोखा दे दिया था। इस वजह से ट्राइबल चीफ काफी निराश नज़र आए थे।रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले समय में सोलो सिकोआ भी रोमन रेंस से अलग हो जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि पॉल हेमन WWE में रोमन रेंस का साथ निभाना जारी रखते हैं या फिर वो भी रोमन को धोखा देकर उन्हें पूरी तरह अकेला कर देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।