WWE WrestleMania XL में बादशाहत खत्म होने के बाद Roman Reigns ने उठाया बहुत बड़ा कदम, अपने सोशल मीडिया पर किया अहम बदलाव

पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन
पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऐतिहासिक 1316 दिन लंबे अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल रन का अंत हो गया था। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने ग्रैंडेस्ट स्टेज पर ब्लडलाइन रूल्स मैच में रेंस को हराते हुए उनकी बादशाहत का अंत किया था। रोमन ने टाइटल हारने के बाद अब अहम बदलाव किया है।

Ad

WrestleMania नाईट 2 के मेन इवेंट में हुए इस मुकाबले में ब्लडलाइन के अलावा द अंडरटेकर, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस और जे उसो भी दखल देते हुए दिखाई दिए थे। ट्राइबल चीफ ने टाइटल हारने के बाद से ही WWE प्रोग्रामिंग से दूरी बना ली है। अब उन्होंने अपने X पर अपने प्रोफाइल में बड़ा बदलाव करते हुए बॉयो से 'अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन' शब्द हटा दिया है।

इसके अलावा उन्होंने बॉयो में 9 बार WrestleMania मेन इवेंट करने की उपलब्धि का जिक्र किया है। बता दें, रोमन रेंस WWE इतिहास में WrestleMania को सबसे ज्यादा 9 बार मेन इवेंट करने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं। रोमन ने इस साल WrestleMania XL नाईट 1 को भी मेन इवेंट किया था। उन्होंने नाईट 1 में द रॉक के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस को हराया था

Ad

WWE दिग्गज रिकिशी ने द रॉक द्वारा रोमन रेंस को धोखा देने का किया दावा

WWE WrestleMania XL के लिए रोमन रेंस vs द रॉक मैच लगभग बुक कर दिया गया था। हालांकि, फैंस द्वारा भारी विरोध के बाद कंपनी को यह मैच कैंसिल करना पड़ा। यह मैच कैंसिल होने के बाद रॉक ब्लडलाइन जॉइन करते हुए रोमन रेंस के साथ आ गए थे। इसके बाद से ही ट्राइबल चीफ और फाइनल बॉस टीम के रूप में काफी अच्छा काम कर रहे हैं।

हालांकि, WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी का मानना है कि द रॉक आने वाले समय में रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं। रिकिशी ने कहा,

"मुझे WarGames होता हुआ दिख रहा है। मुझे लगता है कि रॉक आगे चलकर रोमन को धोखा दे सकते हैं। द रॉक हील रहेंगे और रोमन की बेबीफेस के रूप में वापसी होगी। मुझे लगता है ब्लडलाइन फैमिली दो हिस्सों में टूट सकती है। इसके बाद इनके बीच WarGames या किसी तरह का कोई गिमिक मैच देखने को मिल सकता है। वो उसे अगले WrestleMania के लिए बिल्ड करना चाहेंगे। मुझे लगता है कि यह मिनेसोटा में होगा।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications