Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs द रॉक (The Rock) मैच होने की संभावना धीरे-धीरे कम होती जा रही है। हालांकि, एक टॉप WWE सुपरस्टार ने दावा किया है कि अगले साल यह ड्रीम मैच आखिरकार देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस vs द रॉक मैच अभी तक नहीं होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि द रॉक अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काफी ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं।NXT सुपरस्टार रॉक्सेन पेरेज़ ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगा था कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs द रॉक मैच देखने को मिलेगा। रॉक्सेन पेरेज़ को अभी भी उम्मीद है कि द रॉक vs रोमन रेंस मैच जरूर देखने को मिलेगा और शायद WrestleMania 40 में इस ड्रीम मुकाबले का आयोजन कराया जा सकता है।रॉक्सेन पेरेज़ ने कहा-"मुझे उम्मीद है कि यह ड्रीम मैच जरूर होगा। मुझे लगा था कि यह मैच पिछले WrestleMania में देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। कौन जानता है, अगले साल रोमन रेंस vs द रॉक देखने को मिल सकता है?WWE SummerSlam 2023 में The Rock की वजह से Roman Reigns टाइटल हारेंगे?Wrestle Ops@WrestleOpsThe main event of #SummerSlam is official:Roman Reigns v Jey Uso for the Undisputed Universal Championship.‘Tribal Combat’ — anything goesLet’s. Do. This. pic.twitter.com/nDqbWl6CHK139941361The main event of #SummerSlam is official:Roman Reigns v Jey Uso for the Undisputed Universal Championship.‘Tribal Combat’ — anything goesLet’s. Do. This. pic.twitter.com/nDqbWl6CHKBusted Open Radio के एक हालिया एपिसोड में दिग्गज टॉमी ड्रीमर ने दावा किया कि द रॉक SummerSlam 2023 में होने जा रहे रोमन रेंस vs जे उसो मैच में दखल देकर रोमन की हार का कारण बन सकते हैं। टॉमी ड्रीमर ने कहा-"अगर यह उनका समय है। आपको उनके साथ जाना चाहिए। एक दूसरे ट्राइबल मेंबर द रॉक, आप नहीं जानते हैं कि वो क्या करने वाले हैं। द रॉक आकर रोमन रेंस को रॉक बॉटम दे सकते हैं, इसके बाद जे उसो अपने भाई रोमन को स्पलैश देने के बाद पिन करते हुए नए चैंपियन बन सकते हैं। तब आपके पास रोमन रेंस vs द रॉक का नॉन टाइटल मैच कराने का मौका होगा। आपके पास जे उसो चैंपियन के रूप में होंगे। आपके पास इस स्टोरीलाइन को भी आगे बढ़ाने का मौका होगा।"यह देखना रोचक होगा कि WWE SummerSlam 2023 में टॉमी ड्रीमर की भविष्यवाणी सच साबित होती है या रोमन रेंस इस मैच में जे उसो को हराकर अपना टाइटल रिटेन करेंगे।