WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। समोआ जो (Samoa Joe) ने इंजरी के कारण अपनी NXT चैंपियनशिप छोड़ दी है। अब समोआ जो के WWE करियर पर भी विराम लग सकता है। पिछले महीने TakeOver 36 में समोआ जो ने कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को हराकर NXT चैंपियनशिप जीती थी। समोआ जो तीसरी बार ये चैंपियनशिप जीतने वाले पहले रेसलर बने थे। सभी को लगा था कि जो का ये चैंपियनशिप रन शानदार और लंबा चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।Wow. Samoa Joe has relinquished the #WWENXT Championship. 👇 https://t.co/8AawGOgNGr— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) September 12, 2021WWE सुपरस्टार समोआ जो ने अपनी NXT चैंपियनशिप छोड़ीसमोआ जो ने ट्विटर के जरिए इस बात का ऐलान किया। समोआ जो ने बताया कि WWE मेडिकल टीम ने उन्हें रिंग में जाने से मना कर दिया है। जो ने ये भी कहा कि वो जब रिंग में लड़ने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे तब वापसी कर अपनी चैंपियनशिप के लिए क्लेम करेंगे। जो ने काफी लंबा बयान ट्विटर पर दिया और फैंस को धन्यवाद भी कहा।NXT में इससे पहले दो बार समोआ जो चैंपियन बन चुके थे। दोनों बार जो का चैंपियनशिप रन बहुत ही जबरदस्त रहा था। NXT में अब इस हफ्ते से काफी बड़ा बदलाव भी होने वाला है। विंस मैकमैहन के पास अब इस ब्रांड की जिम्मेदारी होगी। समोआ जो के बाहर होने से अब WWE को जरूर दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। समोआ जो चैंपियन के रूप में इस ब्रांड को काफी फायदा पहुंचा सकते थे।WWE ने समोआ जो के लिए बहुत बड़े प्लान आगे के लिए तैयार किए थे। अब सभी चीजों में बदलाव करना पड़ेगा। NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच भी इस हफ्ते होने वाला था लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। शायद ये मैच अब NXT चैंपियनशिप के लिए होगा। चार सुपरस्टार्स इस मैच का हिस्सा होंगे।समोआ जो के पास इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। समोआ जो के आने से व्यूअरशिप में भी फायदा मिल रहा था लेकिन अब शायद झटका लग सकता है। खैर फैंस चाहते हैं कि समोआ जो जल्द से जल्द ठीक होकर रिंग में वापसी करें।