WWE: WWE Night of Champions 2023 का इंतज़ार अब लगभग समाप्त हो गया है। इस इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) से भिड़ेंगे। इस धमाकेदार मुकाबले से पूर्व रॉलिंस अनोखे तरीके से अपना मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने एक ट्वीट करते हुए 'रिडेम्पशन' गाने की कुछ लाइन शेयर की हैं, जिसे Shadows Fall नाम के बैंड ने गाया है। उन्होंने लिखा:"पूरा विश्व आपको सुनेगा, हमारी आवाज को रोका नहीं जा सकता, पूरा विश्व आपको सुनेगा, आवाज में बदले की ताकत है।"Seth Rollins@WWERollinsAll the world will hear youOur voices can't be boundAll the world will hear youRedemption in the power of the sound#WWENOC @WWE @peacock2214281All the world will hear youOur voices can't be boundAll the world will hear youRedemption in the power of the sound#WWENOC @WWE @peacock https://t.co/zrYZFQI4X8सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया है। इस समय सोशल मीडिया पर फैंस मांग कर रहे हैं कि रॉलिंस को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाया जाना चाहिए। वहीं रॉलिंस द्वारा ऐसा मोटिवेशनल ट्वीट करना भी इस ओर इशारा कर रहा है कि वो Night of Champions 2023 में बहुत बड़ा कारनामा करने वाले हैं।WWE में पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं Seth Rollins और AJ StylesCrispyWrestling@CrispyWrestlePer BWE: AJ Styles vs Seth Rollins is being discussed to start #NightOfChampions2291110Per BWE: AJ Styles vs Seth Rollins is being discussed to start #NightOfChampions https://t.co/xEMKfld3qyसैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स, दोनों वर्ल्ड-क्लास रेसलर्स कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं। दोनों को इस समय इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में गिना जाता है और Night of Champions 2023 ऐसा पहला इवेंट नहीं होगा, जब फैंस को रॉलिंस vs स्टाइल्स मैच देखने को मिल रहा होगा।उनकी किसी सिंगल्स मैच में पहली बार भिड़ंत Money in the Bank 2019 में हुई, जहां रॉलिंस ने स्टाइल्स के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इसके अलावा उनकी Raw में 4 अन्य मौकों पर वन-ऑन-वन भिड़ंत हो चुकी है।ये भी एक दिलचस्प तथ्य है कि अधिकांश मौकों पर स्टाइल्स को रॉलिंस के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। इसलिए ये अब देखने योग्य बात होगी कि क्या द फिनॉमिनल वन रॉलिंस को हराकर उनके खिलाफ अपने संघर्ष भरे दौर का अंत कर पाते हैं या नहीं। खैर जीत जिसे भी मिले, लेकिन बहुत जल्द Raw को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।