WWE: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) कुछ दिनों पहले Marvel मूवी में किरदार मिलने को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। उनकी Captain America मूवी की रिलीज़ डेट मई 2024 बताई गई थी, लेकिन एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रिलीज़ की तारीख को बढ़ाकर जुलाई 2024 कर दिया गया है।इस फिल्म की केवल रिलीज़ की तारीख ही नहीं बल्कि नाम में भी बदलाव किया गया है। इसे पहले Captain America: New World Order नाम दिया गया था, लेकिन अब इसे Captain America: Brave New World के रूप में प्रमोट किया जाएगा। इस बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये है कि सैथ रॉलिंस के किरदार का खुलासा कर दिया गया है।The Hollywood Handle@hollywoodhandle‘DEADPOOL 3’ will now release in theaters on May 3, 2024 instead of Nov. 8, 2024, 6 months earlier. twitter.com/i/web/status/1…2331289‘DEADPOOL 3’ will now release in theaters on May 3, 2024 instead of Nov. 8, 2024, 6 months earlier. twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/gQocUfs4Gwएक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस फिल्म में एक विलेन का किरदार निभाएंगे। उन्हें कोबरा नाम से जाना जाएगा, जो Serpent Society के लिए काम करता है। इस सोसाइटी को फिल्म में बड़े विलेन के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि Deadpool 3 को मई 2024 में बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins का अगला चैलेंजर कौन होगा?Raw के हालिया एपिसोड के बाद Money in the Bank 2023 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया था, जिसमें सैथ रॉलिंस को फिन बैलर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। बैलर ने भावुक होकर ये भी कहा कि उन्होंने इस लम्हे के लिए 7 साल लंबा इंतज़ार किया है।Seth Rollins@WWERollinsWildin’ in Wichita!! I could listen to y’all sing all night loooong. And…WHC Open Challenge next week in Cleveland. I must have lost my damn mind. #Raw@WWE4777421Wildin’ in Wichita!! I could listen to y’all sing all night loooong. And…WHC Open Challenge next week in Cleveland. I must have lost my damn mind. #Raw@WWEआपको याद दिला दें कि 7 साल पहले SummerSlam में बैलर, रॉलिंस को हराकर इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उस मैच में बैलर चोटिल हो गए थे, जिसके कारण अगले हफ्ते Raw में उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा। वो उसके बाद कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं।मगर Money in the Bank 2023 में सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पूर्व रॉलिंस अगले हफ्ते Raw में ओपन चैलेंज देंगे। उनकी चुनौती को जो भी स्वीकार करेगा, वो Money in the Bank में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में एंट्री ले सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।