Seth Rollins: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में हॉलीवुड जाने की संभावना के बारे में बात की।पिछले कुछ दशकों में कुछ टॉप सुपरस्टार हॉलीवुड के प्रमुख सितारे बन गए हैं, जिनमें द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता शामिल हैं। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस भी एक्टर बनने में रूचि रखते हैं। 37 साल के चैंपियन अगले साल कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।Mail Sport's Alex McCarthy को हाल ही में सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू दिया। रॉलिंस ने द रॉक, सीना और बतिस्ता के नक्शेकदम पर चलने और संभावित रूप से हॉलीवुड जाने के बारे में खुलकर बात की।मुझे नहीं पता कि मेरा भविष्य कहां है। मुझे लगता है इस समय रेसलिंग मेरा भविष्य है जब तक मैं इसे उच्च स्तर पर कर सकता हूं। एक दिन जरूर ऐसा आएगा जब मुझे नीचे गिरना होगा। तब मुझे कहीं और देखना शुरू करना होगा, देखना होगा कि अन्य विकल्प क्या हैं। मुझे नहीं लगता कि ये जल्द ही होने वाला है। मैं इस समय रेसलिंग में अपने करियर के शीर्ष पर हूं। फिलहाल ये ही मुझे देखना होगा।WrestlePurists@WrestlePuristsSeth Rollins on set of Captain America: New World Order.77292WWE सुपरस्टार Seth Rollins का जबरदस्त कामसैथ रॉलिंस अब WWE के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। पिछले कुछ साल उन्होंने बिना टाइटल के भी जबरदस्त काम किया। कंपनी को वो बहुत ही तगड़ा बिजनेस देते हैं। फैंस भी शानदार अंदाज में चीयर करते हैं। रोमन रेंस के पास लंबे समय से WWE के दोनों बड़े टाइटल हैं। वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। रेंस का पिछले कुछ समय से पार्ट टाइम शेड्यूल हो गया है। कंपनी को फिर एक नए टाइटल की जरूरत पड़ी, एक फाइटिंग चैंपियन की जरूरत पड़ी। ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अनावरण किया। कुछ लोगों ने तो कहा कि ये टाइटल रॉलिंस के लिए ही लाया गया है। अंत में ऐसा ही देखने को मिला और सैथ नए चैंपियन बन गए। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।