Seth Rollins: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में अपनी वाइफ बैकी लिंच (Becky Lynch) की जमकर तारीफ की। पूर्व Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने साल 2013 में WWE जॉइन किया था और इसके दो साल बाद उनका मेन रोस्टर में डेब्यू देखने को मिला था। इसके बाद से ही बैकी लिंच WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। बैकी लिंच ने साल 2021 में सैथ रॉलिंस से शादी कर ली थी। View this post on Instagram Instagram Postअब इन दोनों को रॉक्स नाम की एक बेटी भी है। TMZ को दिए हालिया इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस ने बैकी लिंच के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ की और बैकी के करीब होने की वजह से सैथ ने खुद को लकी भी बताया। सैथ रॉलिंस ने कहा-"मेरी वाइफ (बैकी लिंच) यह करने वाली सबसे बेहतरीन शख्स हैं। मैं एक लकी इंसान हूं और मेरे अलावा जो भी उनके (बैकी) करीब हैं, वो भी काफी लकी हैं।"WWE में इस वक्त Becky Lynch का Trish Stratus के साथ फिउड जारी है View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच कई महीनों से फिउड जारी है। ट्रिश स्ट्रेटस ने Night of Champions में ज़ोई स्टार्क की मदद से बैकी लिंच को हराया था। अब बैकी लिंच ने ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ रीमैच की मांग कर दी है। अगर बैकी लिंच इस हफ्ते Raw में ज़ोई स्टार्क को हराती हैं तभी उन्हें ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ रीमैच मिलेगा। वहीं, अगर बैकी लिंच को ज़ोई स्टार्क के खिलाफ हार मिलती है तो उन्हें अपने घुटने पर बैठकर 'थैंक्यू ट्रिश' कहना होगा। यही नहीं, बैकी लिंच को थैंक्यू ट्रिश के नाम का टैटू भी कराना होगा।Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने द मिज़ टीवी पर हुए बैकी लिंच, ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क के सैगमेंट की आलोचना की। विंस रूसो ने कहा-"इस सैगमेंट को बेकार तरीके से लिखा गया था। बैकी ने ट्रिश की सारी बातें माने ली थी। मजाकिया चीज़ यह है कि बैकी को ज़ोई स्टार्क के खिलाफ हारने के बाद अपनी छाती पर थैंक्यू ट्रिश टैटू कराना होगा। हम जानते हैं कि ऐसा नहीं होगा। बैकी के चेस्ट पर टैटू कराने का कोई मतलब नहीं बनता है। यह शर्त क्यों हैं? क्योंकि आप हमें बता रहे हैं कि आपका मैच हारना तय है।"