Royal Rumble 2023: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की माने तो इस मैच में उनकी वाइफ बैकी लिंच (Becky Lynch) की जीत होगी। बता दें, बैकी लिंच विमेंस Royal Rumble 2019 मैच की विजेता रह चुकी हैं। इसके बाद वो रेसलमेनिया (WrestleMania) 35 में विनर टेक्स ऑल मैच में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) & रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) को हराते हुए डबल चैंपियन बनी थीं।WWE@WWEWe've got your 2023 WWE predictions courtesy of @RheaRipley_WWE, @WWERollins, @AJStylesOrg and more!What did The Phenomenal One say about @GraysonWWE?! Did @TrueKofi have the boldest prediction of them all?Will @DomMysterio35 make history this month according to Mami?1555235We've got your 2023 WWE predictions courtesy of @RheaRipley_WWE, @WWERollins, @AJStylesOrg and more!What did The Phenomenal One say about @GraysonWWE?! 👀Did @TrueKofi have the boldest prediction of them all?Will @DomMysterio35 make history this month according to Mami? https://t.co/SeQMcO0o1Pऐसा लग रहा है कि बैकी लिंच इस साल एक बार फिर विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा ले सकती हैं और वो यह मैच जीतने की बड़ी दावेदार हैं। सैथ रॉलिंस ने बैकी लिंच की जीत की भविष्यवाणी WWE के ऑफिशियल चैनल पर एक वीडियो में की थी। इस वीडियो में कई दूसरे सुपरस्टार्स ने भी Royal Rumble 2023 को लेकर अलग-अलग तरह की भविष्यवाणी की है।एक WWE इवेंट में पूर्व Royal Rumble विजेता बैकी लिंच ने सैथ रॉलिंस को रिया रिप्ली के हमले से बचायाSeth Rollins Fanpage@WWERollinsArmy_Becky Lynch & Seth Rollins destroying Rhea Ripley & Finn Balor at WWE Toronto!@WWERollins @BeckyLynchWWE #SethRollins #BeckyLynch #WWEToronto :@CarymaRules1021127Becky Lynch & Seth Rollins destroying Rhea Ripley & Finn Balor at WWE Toronto!🔥😍@WWERollins @BeckyLynchWWE #SethRollins #BeckyLynch #WWEToronto 🎥:@CarymaRules https://t.co/5m1iQRqXIAसैथ रॉलिंस और बैकी लिंच प्रो रेसलिंग में सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं। इन दोनों ने मई 2019 में अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने के बाद अगस्त 2019 में सगाई कर ली थी। इसके बाद सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच जून 2021 में आखिरकार शादी के बंधन में बंधे थे। बता दें, टोरंटो, कनाडा में हाल ही में एक WWE लाइव इवेंट का आयोजन किया गया और इस इवेंट में सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर का सामना किया था।इस मैच के दौरान डेमियन प्रीस्ट & रिया रिप्ली ने सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया था। इसके बाद बैकी लिंच वहां केंडो स्टिक के साथ नज़र आईं और उन्होंने सैथ को जजमेंट डे के हमले से बचाया। अंत में, सैथ रॉलिंस इस स्टील केज मैच में फिन बैलर को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच WWE टेलीविजन पर साथ मिलकर काम कर चुके हैं और इस जोड़ी ने Extreme Rules 2019 में मिक्स्ड टैग टीम मैच में बैरन कॉर्बिन & लेसी एवंस की जोड़ी को हराया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।