Sheamus: WWE Survivor Series WarGames के लिए मेंस वॉरगेम्स मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज (The Usos), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की टीम का मेंस वॉरगेम्स मैच में शेमस (Sheamus), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), बुच (Butch), रिज हॉलैंड (Ridge Holland) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम से सामना होना है। इस बड़े मैच के ऐलान के बाद अब पूर्व WWE चैंपियन शेमस ने बहुत बड़ा बयान दिया है।Sheamus@WWESheamusit aint no game.. it’s war. #wargames7498629it aint no game.. it’s war. #wargames https://t.co/rrHUcUwf0Vबता दें, शेमस ने हाल ही में मेंस WarGames मैच की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-"यह गेम नहीं है, यह वॉर है।"इस चीज़ के जरिए शेमस ने संकेत देने की कोशिश की है कि Survivor Series WarGames में होने जा रहे मेंस वॉरगेम्स मैच में काफी खतरनाक फाइट देखने को मिलने वाला है और यह मैच किसी युद्ध से कम नहीं होगा। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में टीम रोमन और टीम शेमस में कौन सी टीम जीत दर्ज कर पाती है।WWE Survivor Series WarGames के लिए अभी तक कितने मैचों का ऐलान किया गया है? View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series का इस साल WarGames एडीशन देखने को मिलने वाला है और इस इवेंट में मेंस WarGames मैच के अलावा विमेंस WarGames मैच भी देखने को मिलने वाला है। विमेंस WarGames मैच में टीम बियांका ब्लेयर का टीम बेली से सामना होने जा रहा हैै। इसके अलावा रोंडा राउजी इस इवेंट में शॉट्ज़ी के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करने वाली हैं।वहीं, Survivor Series WarGames में जजमेंट डे मेंबर फिन बैलर का सिंगल्स मैच में द ओसी मेंबर एजे स्टाइल्स से मुकाबला होना है। इस मैच के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद लग रही है। अभी Survivor Series WarGames के लिए केवल 4 मैचों का ही ऐलान किया है और उम्मीद है कि अभी इस इवेंट के लिए 3 से 4 मैचों का ऐलान और किया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।