Sol Ruca Becomes Double Champion: WWE NXT Stand & Deliver 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट बेहद सफल रहा है। इस शो में खाली NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। WWE ने सिक्स मैन लैडर मैच बुक किया था, जिसे सोल रुका (Sol Ruca) ने जीता। इसी के साथ सोल अब WWE में डबल चैंपियन बन चुकी हैं।
अप्रैल 2025 की शुरुआत में सोल रुका ने कैंडिस लेरे को हराकर WWE विमेंस Speed चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह एपिसोड 16 अप्रैल 2025 को लाइव हुआ था। यह 25 साल की सोल की WWE में पहली चैंपियनशिप थी। NXT Stand & Deliver में रुका ने इज़ी डेम, केलानी जॉर्डन, लोला वाइस, थिया हेल और ज़ारिया को मात देकर विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल भी जीता। इसी के साथ वो डबल चैंपियन बन चुकी हैं।
स्टैफनी वकेर ने NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को Stand & Deliver के पहले छोड़ दिया था। उन्होंने यह टाइटल फैलन हेनली को हराकर Vengeance Day 2025 में जीता था। स्टैफनी NXT विमेंस टाइटल भी होल्ड कर रही थीं और इसी वजह से उन्होंने अन्य स्टार्स के लिए मौका बनाने के हिसाब से अपनी एक चैंपियनशिप छोड़ दी थी। Stand & Deliver में उसी कारण से मैच हुआ था, जिसे सोल जी चुकी हैं। .
WWE NXT में सोल रुका टैग टीम डिवीजन में भी काम कर रही हैं
सोल रुका पिछले कुछ समय में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली स्टार हैं। इसी वजह से कुछ समय पहले ट्रिपल एच ने उन्हें विमेंस Speed चैंपियनशिप जीतने के लिए बुक किया और अब वो NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी बन चुकी हैं। सोल असल में सिंगल्स स्टार के रूप में पूरी तरह से NXT में काम नहीं कर रही हैं।
रुका ने पिछले साल के अंत में ज़ारिया के साथ बतौर टैग टीम काम करना शुरू किया था। दोनों ने लगातार टीम के रूप में अच्छा मैच लड़े। इसी बीच एक मौके पर वो मौजूदा विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को हराने में सफल रही थीं। Stand & Deliver में रुका और ज़ारिया आमने-सामने थीं। देखना होगा कि दोनों की दोस्ती में यह मैच और सोल का चैंपियन बनना दरार लाता है, या वो इसी तरह से काम करती रहती हैं।