Solo Sikoa & Roman Reigns: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने अपने भाइयों के साथ काम किया था। वो रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ टीम बनाकर अपने भाइयों द उसोज़ (The Usos) के खिलाफ एक्शन में नज़र आए थे। इसी चीज़ को लेकर अब सोलो ने दिल छू लेने वाला संदेश दिया है।थोड़े समय पहले ही सोलो सिकोआ ने अपने फेसबुक अकाउंट द्वारा एक पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने सभी फैंस को भावुक मैसेज दिया और बताया कि वो Money in the Bank 2023 में अपने भाइयों के साथ काम करके खुश हैं। उन्होंने इसे खुद के लिए WrestleMania मोमेंट बताया। उन्होंने कहा,"आखिर मुझे लंदन में आयोजित Money in the Bank 2023 में हुई सभी चीज़ों को पचाने का समय मिला। मैं इस चीज़ को हमेशा ही याद रखने वाला हूँ। मुझे इस बिजनेस के तीन सबसे सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और सबसे अच्छी बात यह थी कि हमने एक परिवार के तौर पर यह मैच एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा। जब से मैंने मेन रोस्टर पर कदम रखा है, मैं इन तीनों लोगों से बहुत कुछ सीखा हूँ और उनसे इस स्थिति में रहने को लेकर दी गई सलाह भी ली है। उन्होंने आगे कहा,मैंने उनके साथ पूरी दुनिया में सफर किया और उनके साथ हर एक प्रीमियम लाइव इवेंट को मेन इवेंट किया है। Money in the Bank में इतिहास रचा गया और हमने एक-दूसरे के खिलाफ मेन इवेंट किया। इस मैच के पहले और बाद में कई सारे भावुक पल देखने को मिले। मैं काफी ज्यादा शुक्रगुजार और खुश हूँ कि मुझे इस चीज़ को अपने परिवार के साथ करने का मौका मिला। यह मेरा WrestleMania मोमेंट था, जिसे मैं कभी नहीं भूलने वाला हूँ। आप नीचे ट्वीट में सोलो सिकोआ द्वारा की गई पोस्ट देख सकते हैं:𝐓𝐡𝐞 𝐋𝐮𝐊𝐚𝐢 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 🤞🏽@THENEXTBlGTHlNGYou can tell how much main eventing MITB with Roman and his brothers, The Usos, meant to Solo Sikoa.“This was my WrestleMania moment I will never forget.”6116WWE Money in the Bank 2023 में Roman Reigns और Solo Sikoa की हुई हाररोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने Money in the Bank 2023 के मेन इवेंट में द उसोज़ के खिलाफ मैच लड़ा था। यह मुकाबला काफी तगड़ा रहा और दोनों ही टीमों ने प्रभावित किया। अंत में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। जे उसो ने रोमन रेंस पर स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत हासिल की। रेंस 1294 दिनों बाद पहली बार पिन हुए। रेंस और सिकोआ को बड़ी हार मिली।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।