Solo Sikoa: WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने इस हफ्ते NXT में दिग्गज शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) द्वारा उनसे टाइटल वापस लेने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, पिछले हफ्ते NXT में कार्मेलो हेय्स (Carmelo Hayes) को वेज ली के खिलाफ मैच में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड करना था। हालांकि, इस मैच से पहले कार्मेलो हेय्स & ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) द्वारा किए गए खतरनाक हमले की वजह से वेज ली मैच लड़ने में असमर्थ थे।Solo@WWESoloSikoaI beat you. You never beat me.That's all that matters.See you at Smackdown,if you make it there. twitter.com/Carmelo_WWE/st…Carmelo Hayes@Carmelo_WWEThank you for your service 🏾 twitter.com/wwesolosikoa/s…1655184Thank you for your service ☝🏾 twitter.com/wwesolosikoa/s…I beat you. You never beat me.That's all that matters.See you at Smackdown,if you make it there. twitter.com/Carmelo_WWE/st…इसके बाद सोलो सिकोआ ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में कार्मेलो हेय्स का सामना किया था और मैच में हेय्स को हराकर नए चैंपियन बने थे। हालांकि, इस हफ्ते NXT में दिग्गज शॉन माइकल्स ने कहा कि सोलो सिकोआ की जीत लीगल नहीं है क्योंकि कार्मेलो हेय्स का वेज ली के खिलाफ मैच बुक किया गया था। अपना टाइटल छोड़ने के बाद अब सोलो सिकोआ ने ट्विटर के जरिए कार्मेलो हेय्स को संदेश दिया है। सोलो सिकोआ ने ट्वीट करते हुए लिखा-"मैंने तुम्हें हराया। तुम मुझे कभी हरा नहीं पाए। यह चीज़ मायने रखती है। तुमसे SmackDown में मुलाकात होगी, अगर तुम वहां पहुंच पाते हो।"शॉन माइकल्स ने Halloween Havoc में WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच का किया ऐलानShawn Michaels@ShawnMichaelsThat’s right, the #WWENXT North American title will be up grabs (literally!) at #HalloweenHavoc!!! twitter.com/WWE/status/157…WWE@WWE#WWENXT North American Title LADDER MATCH at Halloween Havoc 🤯🤯🤯@ShawnMichaels1615236#WWENXT North American Title LADDER MATCH at Halloween Havoc 🤯🤯🤯@ShawnMichaels https://t.co/CGBPx4I43zThat’s right, the #WWENXT North American title will be up grabs (literally!) at #HalloweenHavoc!!! twitter.com/WWE/status/157…सोलो सिकोआ से चैंपियनशिप वापस लेने के बाद शॉन माइकल्स ने कार्मेलो हेय्स को बताया कि 6 हफ्ते बाद Halloween Havoc में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को लैडर मैच में डिफेंड किया जाएगा और इस मैच का विजेता नया नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनेगा। कार्मेलो हेय्स पहले ही इस लैडर मैच में जगह बना चुके हैं।वहीं, इस मैच में बाकी प्रतिभागियों को शामिल करने के लिए अगले कुछ हफ्तों तक क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलेंगे। बता दें, इस हफ्ते NXT में ओरो मेनसा क्वालीफाइंग मैच जीतकर इस मैच में जगह बना चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि बाकी कौन-कौन से सुपरस्टार्स इस मैच में जगह बना पाते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि कार्मेलो हेय्स Halloween Havoc में एक बार फिर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।