The Bloodline: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की चौंकाने वाली अपीयरेंस देखने को मिली। उन्होंने एलए नाइट (LA Knight) को ब्लडलाइन द्वारा हुए जानलेवा हमले से बचाया। साफ तौर पर सोलो इस चीज़ से निराश नज़र आए थे और अब उन्होंने पोस्ट डालते हुए चुप्पी तोड़ी।सोलो सिकोआ ने SmackDown के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कोडी रोड्स के साथ अपनी पहले की एक तस्वीर डाली। इसके अलावा उन्होंने कैप्शन द्वारा यह बताने का प्रयास किया कि अमेरिकन नाईटमेयर दोबारा उनके सामने आ गए हैं। सोलो सिकोआ ने अपने पोस्ट में लिखा,"आप फिर आ गए।"आप नीचे सोलो सिकोआ की पोस्ट देख सकते हैं:WWE SmackDown में एलए नाइट ने सोलो सिकोआ पर निशाना साधा था और रोमन रेंस की भी बेइज्जती की थी। बाद में नाइट ने जिमी उसो के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा। इस मुकाबले में नाइट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और BFT देते हुए उसो को पिन किया। नाइट ने इसी के साथ बड़ी जीत अपने नाम की।मैच के बाद सोलो सिकोआ आए और जिमी उसो के साथ मिलकर उन्होंने एलए नाइट की हालत खराब करने की कोशिश की। इसी बीच कोडी रोड्स ने सरप्राइज अपीयरेंस देते हुए ब्लडलाइन पर हमला किया। उन्होंने मेगास्टार को रोमन रेंस के भाइयों से बचाया। View this post on Instagram Instagram PostWWE में The Bloodline के सदस्य Solo Sikoa को हरा चुके हैं Cody Rhodesकोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ के खिलाफ पहले मैच लड़ा है। WrestleMania 39 के पहले Raw के एपिसोड में अमेरिकन नाईटमेयर का सामना सिकोआ से देखने को मिला। यह मैच काफी शानदार रहा था और रोड्स को एक बड़ी जीत मिली थी। सोलो की यह WWE के मेन रोस्टर पर पहली क्लीन हार रही थी। WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था।इस मैच में सोलो सिकोआ ने अंत में दखल दिया। रोड्स जीत के करीब थे और कई लोग इस चीज़ को देखकर उत्साहित थे। सिकोआ के दखल का फायदा रेंस ने उठाया और अमेरिकन नाईटमेयर को पराजित करते हुए अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। रोड्स ने समय-समय पर ब्लडलाइन के खिलाफ खड़े होते हुए इस बात के संकेत जरूर दे दिए हैं कि भविष्य में रेंस के साथ उनकी स्टोरीलाइन फिर शुरू हो सकती है।