Solo Sikoa: WWE में नए ब्लडलाइन (Bloodline) फैक्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में ब्लडलाइन में कुछ बड़े बदलाव कर दिए हैं। सोलो अब खुद को ट्राइबल चीफ की तरह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक वीडियो में पूरे पोस्टर को चेतावनी दी है।WWE ने थोड़े समय पहले एक क्लिप पोस्ट की। सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टांगा लोआ तीनों बैकस्टेज आते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी बीच सोलो सिकोआ ने कैमरे में देखते हुए फैंस से सवाल किया कि आखिर कौन उन्हें रोक सकता है। साफ तौर पर वो यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी उनके SmackDown में चल रहे डॉमिनेशन को खत्म नहीं कर पाएगा। उन्होंने पूरे रोस्टर को चेतावनी देते हुए कहा,"कौन हमें (द ब्लडलाइन) रोक पाएगा?"आप नीचे सोलो सिकोआ से जुड़ी यह पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में द ब्लडलाइन ने क्या किया?WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बैकस्टेज सैगमेंट में पॉल हेमन को बताया कि वो रोमन रेंस से बात कर चुके हैं और उन्होंने ही सोलो सिकोआ को फैक्शन का इंचार्ज बनाया है। सोलो ने यह भी बताया कि जब तक रोमन वापसी नहीं कर लेते, पॉल हेमन उनके वाइजमैन के तौर पर काम करते हुए नज़र आएंगे।बाद में ब्लडलाइन के टामा टोंगा का सामना King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में एंजेलो डॉकिंस से देखने को मिला। मुकाबले में ब्लडलाइन का भी दखल देखने को मिला और उन्होंने एंजेलो के पार्टनर मोंटेज़ फोर्ड की हालत भी खराब कर दी। इसी के चलते डॉकिंस का ध्यान भटक गया और अंत में टामा ने फायदा उठाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।WWE द्वारा ब्लडलाइन से जुड़ी की गई पोस्ट भी इसी जीत के बाद की है। टामा टोंगा अब King of the Ring टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। देखना होगा कि आगे उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है क्योंकि उनका सामना अब फैन फेवरेट एलए नाइट से होगा।