WWE Superstar Spectacle: WWE ने हाल ही में भारत में सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) 2023 का सफल आयोजन किया। Superstar Spectacle एक लाइव इवेंट था इसलिए इसका टीवी पर प्रसारण नहीं किया गया था। बता दें, इस इवेंट में कुल 7 मैच देखने को मिले थे और इस शो के मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) & सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs लुडविग काइज़र & जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) का टैग टीम मैच देखने को मिला था।यह काफी धमाकेदार मैच साबित हुआ और इस मुकाबले के अंत में जॉन सीना & सैथ रॉलिंस ने हील स्टार्स को अपने बड़े मूव्स देते हुए चित्त कर दिया था। हालांकि, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस & जॉन सीना को इस मैच में आसानी से जीत नहीं मिली थी और इम्पीरियम मेंबर्स ने मुकाबले में इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स को कांटे की टक्कर दी थी। जॉन सीना ने इस मैच के दौरान लुडविग काइज़र & जियोवानी विंची के खिलाफ काफी देर तक संघर्ष किया था। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस को टैग दे दिया था। सैथ रॉलिंस ने रिंग में आने के बाद हील स्टार्स को फाइट जरूर दी थी लेकिन उन्हें भी मुकाबले में काफी देर तक संघर्ष करना पड़ा था। वहीं, इस मैच के अंतिम पलों में सैथ रॉलिंस ने लुडविग काइज़र को पेडिग्री दे दिया था। इसके बाद जॉन सीना ने जियोवानी विंची को एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी थी।WWE Superstar Spectacle 2023 में जॉन सीना & सैथ रॉलिंस vs जियोवानी विंची & लुडविग काइज़र के अलावा और कौन-कौन से मुकाबले देखने को मिले? View this post on Instagram Instagram PostWWE Superstar Spectacle 2023 के पहले मैच वीर महान & सांगा vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का DQ के जरिए अंत हुआ था। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने सिक्स-मैन टैग टीम मैच में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान, सांगा & जिंदर महल को हराया था।वहीं, लंबे समय बाद मैच लड़ने वाले शैंकी को आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने पुराने दुश्मन नटालिया को मात दी थी। इस मुकाबले के पहले नटालिया ने ज़ोई स्टार्क को हराया था। साथ ही, ब्रॉन ब्रेकर ने ओडिसी जॉन्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी।