Elimination Chamber: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) कंपनी की दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। इसके पहले WWE इस हफ्ते के अंत में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करेगी। ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहे Elimination Chamber 2024 में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। शो में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स भी The Grayson Waller Effect शो में गेस्ट के रूप में नज़र आने वाले हैं। Wide World of Sports के साथ बात करते हुए ग्रेसन वॉलर ने दावा किया कि उन्हें इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका होम क्राउड उनकी हूटिंग करता है, या चीयर। उन्होंने Elimination Chamber में मैच लड़ने के संकेत दिए। अगर ऐसा आता है, तो उनका सामना जरूर कोडी रोड्स या सैथ रॉलिंस से होगा। उन्होंने कहा, "देखना होगा कि वो चीयर करते हैं, या नहीं। यह किसी को नहीं पता। मुझे नहीं पता कि क्या आशा करनी चाहिए और मैं इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने से बच रहा हूं। मेरा ध्यान इस समय केवल इस चीज़ पर है कि मैं अच्छे शेप में रहूं और मानसिक एवं शारीरिक तौर पर तैयार रहूं। जहां तक वहां एंट्री करने की बात है, तो मैं नहीं चाहता कि पूरा आकर्षण मुझपर हो। मैं चाहता हूं कि मैं जिस भी मैच का हिस्सा बनूं, वही सबसे बड़ा आकर्षण हो। मैं वहां अपना हाथ ऊंचा किए हुए खड़ा रहना चाहता हूं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber में शो होस्ट करने से पहले चिंतित हैं Grayson WallerThe Grayson Waller Effect शो को होस्ट करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्रेसन वॉलर ने कहा कि वो अपने होम क्राउड के सामने जाने में थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,"मैं डरा हुआ भी हूं। पहले मैं किसी बड़े स्टेज पर था, जहां शो के लिए मैं सब कुछ करने को तैयार था। मैं अपने आपको पूरा झोंक देना चाहता था और यही मुझे डराता है कि ऑस्ट्रेलिया में शो के लिए इस लिमिट तक मैं गया था। घर जाने के दौरान मैं अपने आप के लिए थोड़ा चिंतित हूं।"अब देखना दिलचस्प होगा कि ग्रेसन वॉलर किसके खिलाफ अपने होम टाउन क्राउड के सामने मैच लड़ते हुए दिखते हैं। View this post on Instagram Instagram Post