फेमस WWE Superstar ने Randy Orton पर RKO लगाने की कोशिश में खुद का कराया बुरा हाल, बाद में हुआ पछतावा, देखें मजेदार वीडियो

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने रैंडी ऑर्टन पर वार करने की असफल कोशिश की (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार ने रैंडी ऑर्टन पर वार करने की असफल कोशिश की (Photo: WWE.com)

Tommaso Ciampa Hilariously Fails to RKO Randy Orton: WWE सुपरस्टार टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) की एक जबरदस्त वीडियो इस समय काफी वायरल हो रही है। इस मजेदार वीडियो में वो 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पर हमला करने जाते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती। फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आई और रैंडी ऑर्टन की भी इसपर प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

Ad

जॉनी गार्गानो ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट की। इसे देखकर फैंस जरूर हंसी के मारे लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो में टॉमैसो चैम्पा ने रैंडी ऑर्टन पर उनका ही फिनिशर RKO लगाने का मन बनाया। अंतिम मोमेंट में अचानक रैंडी ऑर्टन हट गए और चैम्पा काफी जोर से नीचे गिरे। वो इसी के चलते काफी दर्द में नज़र आए और उन्हें पछतावा हुआ। इसपर चैम्पा ने 'Stupid' हैशटैग का उपयोग करके खुद को सबसे मूर्ख बताया।

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

Ad

रैंडी ऑर्टन की भी इस सोशल मीडिया पोस्ट पर नज़र गई और उन्होंने 'Bruh' लिखते हुए प्रतिक्रिया दी।

आप नीचे रैंडी ऑर्टन की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन और DIY दोनों ही SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं

टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो दोनों ही इस समय DIY टीम के रूप में काम कर रहे हैं। वो SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं। बड़ी बात यह है कि चैम्पा और गार्गानो अभी WWE टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। फैंस को उनकी ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के खिलाफ दुश्मनी काफी पसंद आ रही है। जल्द ही दोनों टीमों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।

दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन इस समय ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में वापसी करके केविन ओवेंस को ब्लडलाइन के हमले से बचाया था। WWE Clash at the Castle 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्लडलाइन ने कोडी रोड्स पर हमला किया था। उन्हें बचाने के लिए रैंडी और केविन दोनों आए थे। अब ऐसा लग रहा है कि ब्लडलाइन की कोडी, रैंडी और ओवेंस के खिलाफ दुश्मनी देखने को मिलेगी। फैंस इन रेसलर्स के बीच एक सिक्स मैन टैग टीम मैच भी देखना काफी पसंद करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications