Uncle Howdy Absence Reason: बो डैलस (Bo Dallas) उर्फ अंकल हाउडी (Uncle Howdy) को WWE टीवी पर नज़र आए हुए लंबा समय बीत चुका है। बता दें, हाउडी और उनके फैक्शन को ट्रांसफर विंडो के जरिए Raw से हटाकर SmackDown का हिस्सा बना दिया गया। इस फैक्शन के निकी क्रॉस और डेक्स्टर Royal Rumble से पहले इंडियानापोलिस में जरूर नज़र आए थे। हालांकि, हाउडी के अलावा Wyatt Sick6 के बाकी मेंबर भी इस इवेंट से गायब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि इसके पीछे का कारण अंकल हाउडी ही हैं।अब PWInsider की रिपोर्ट में खतरनाक WWE स्टार को लेकर बुरी खबर सामने आई है और फिलहाल उनका करियर अधर में लटका नज़र आ रहा है। इस रिपोर्ट की माने तो हाउडी को कभी भी Royal Rumble में नज़र आने के लिए शेड्यूल ही नहीं किया गया था और वो मौजूदा समय में एक्शन से दूर हैं। उनकी अनुपस्थिति का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। हालांकि, ऐसा लगा था कि एलेक्सा ब्लिस की वापसी के बाद Wyatt Sick6 को बूस्ट मिलेगा और यह ग्रुप आखिरकार टीवी पर नज़र आएगा।हालांकि, इस फैक्शन को एक बार फिर SmackDown में फीचर नहीं किया गया। ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में कैंडिस लेरे के खिलाफ मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस के Wyatt Sick6 जॉइन करने के संकेत जरूर दिए गए थे। चूंकि, अंकल हाउडी फिलहाल ब्रेक पर हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि इसे कैसे संभव बनाया जाता है। View this post on Instagram Instagram Postअंकल हाउडी का WWE SmackDown में फ्यूचर क्या होने वाला है?अगर अंकल हाउडी इंजरी से जूझ रहे हैं तो WWE उनके ठीक होने तक उन्हें Wyatt Sick6 के मैनेजर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी इस प्लान पर काम करती है तो हाउडी की आने वाले हफ्तों में वापसी कराई जा सकती है। देखा जाए तो WWE में रोड टू WrestleMania की शुरूआत हो चुकी है और हर सुपरस्टार का ग्रैंडेस्ट शो का हिस्सा बनने का सपना होता है। यही कारण है कि Wyatt Sick6 मेंबर्स को खुद का टीवी से दूर रखा जाना पसंद नहीं आ रहा होगा। अगर अंकल हाउडी उपलब्ध हैं तो एलेक्सा ब्लिस की Wyatt Sick6 जॉइन करने की स्टोरीलाइन शुरू की जानी चाहिए। इससे यह फैक्शन एक बार फिर लाइमलाइट में आ सकता है।