WWE में चैंपियनशिप नहीं हारने वाले रेसलर के खिलाफ मैच के दौरान यह Superstar हुआ चोटिल, दर्द से तड़पता हुआ वीडियो आया सामने

WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा को Raw में लगी चोट (Photos: WWE Instagram and X video screengrab)
WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा को Raw में लगी चोट (Photos: WWE Instagram and X video screengrab)

Zelina Vega Injured on WWE Raw: WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) को रॉ (Raw) एपिसोड में चोट लग गई है। 33 वर्षीय ज़ेलिना को यह चोट सोन्या डेविल के साथ हो रहे अपने मैच के दौरान एक दखल के चलते लगी। कंपनी ने बैकस्टेज का वीडियो डालकर इससे जुड़ी अटकलों को और बल दे दिया है।

Ad

सोन्या डेविल ने एक साल तक अपनी ACL इंजरी के चलते बाहर रहने के बाद हालिया Raw एपिसोड में रिंग में मैच लड़ा। वो चोटिल होने के उस समय विमेंस टैग टीम चैंपियन थीं लेकिन चोट के कारण उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा। वो अभी चैंपियनशिप नहीं हारी थीं। उनका यह मुकाबला ज़ेलिना वेगा से हुआ। यह मैच Raw में ज़ेलिना तथा सोन्या डेविल, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क के बीच हुए बैकस्टेज कॉन्फ्रंटेशन के कारण हुआ था।

इस मैच के दौरान सोन्या की साथी शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क रिंगसाइड मौजूद थीं, जिनके चलते यह चोट आई है। ज़ेलिना ने मैच में सोन्या पर एक 619 हिट किया। इसके बाद वेगा अपना अगला मूव हिट करने जा रही थीं कि तभी ज़ोई स्टार्क ने रेफरी का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर शेना ने वेगा का हाथ मरोड़ दिया और फिर उसपर हमला कर दिया, जिसके चलते ज़ेलिना बेहद दर्द में थीं। सोन्या ने इसका फायदा उठाकर अपना सिग्नेचर मूव डेविल्स एडवोकेट हिट करके मैच जीत लिया

आप नीचे ज़ेलिना का चोट के कारण दर्द से तड़पता हुआ वीडियो देख सकते हैं:

Ad

WWE ने इससे जुड़ा हुआ बैकस्टेज वीडियो डाला है, हालांकि कंपनी ने ज़ेलिना की चोट से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यहां यह बताना जरूरी है कि मैच के बाद भी इन सबने ज़ेलिना पर हमला जारी रखा, जिसके चलते लायरा वैल्किरिया, केडन कार्टर और कटाना चांस को आकर बचाव करना पड़ा।

WWE Raw में पिछले हफ्ते एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा थीं ज़ेलिना वेगा

ज़ेलिना वेगा पिछले हफ्ते Raw में रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन के खिलाफ एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा थीं। इस मैच के अंतिम पलों में लिव ने डॉमिनिक की मदद की थी, जिसके चलते ज़ेलिना वेगा और रे मिस्टीरियो अपना मैच हार गए थे। लिव और डॉमिनिक इसके बाद जब अपनी जीत को सेलिब्रेट करना चाहते थे, तो उसी समय रिया रिप्ली ने वापसी की थी, जिसके चलते लिव डरते हुए फैंस के बीच से रिंग से दूर हो गई थीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications