Rhea Ripley: WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा (Zelina Vega) ने हाल ही में ट्विटर के जरिए स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का मजाक उड़ाया। बता दें, रिया रिप्ली ने WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को हराकर इस टाइटल पर कब्जा किया था। रिया रिप्ली ने लंबे समय से विमेंस डिवीजन पर अपना दबदबा बना रखा है।हालांकि, इसके बावजूद लिगाडो डेल फैंटासमा मेंबर जेलिना वेगा ने ट्विटर के जरिए रिया रिप्ली का मजाक उड़ाया है। जेलिना वेगा ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"जब मैंने अपना पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन शुरू किया कि क्यों मुझे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में मौका मिलना चाहिए लेकिन मेरा सामना रिया से है जो कि काफी बेकार हैं।"👑 QUEEN ZELINA 👑@ZelinaVegaWWEWhen I start my PowerPoint presentation about why I should get a chance at the Smackdown Women’s Championship but I’m standing next to Rhea aka sucia…88483When I start my PowerPoint presentation about why I should get a chance at the Smackdown Women’s Championship but I’m standing next to Rhea aka sucia… https://t.co/w1GSR53y3sइस ट्वीट के जरिए जेलिना वेगा ने ना केवल रिया रिप्ली का मजाक उड़ाया है बल्कि उनके खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने के भी संकेत दिए हैं। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइटल मैच कब देखने को मिल पाता है। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि रिया रिप्ली उनका मजाक उड़ाए जाने का जेलिना वेगा को किस प्रकार जवाब देती हैं।WWE दिग्गज केविन नैश ने रिया रिप्ली की जमकर की तारीफरिया रिप्ली का इन-रिंग वर्क और स्किल्स कई WWE लैजेंड्स को काफी पसंद आया है। WWE दिग्गज केविन नैश भी WrestleMania 39 में रिया रिप्ली की बड़ी जीत के बाद उनकी काफी तारीफ कर चुके हैं। केविन नैश ने अपने Kliq This पॉडकास्ट पर रिया रिप्ली के बारे में बात करते हुए लिखा-"मुझे लगता है कि रिया रिप्ली जैसी वर्कर पीढ़ी में एक बार पैदा होती हैं। मुझे लगता है कि उनकी सेलिंग, वो अभी भी परफॉर्मर के रूप में काफी नई हैं। मैंने कहा कि वो चायना नहीं हैं। वो मेल सुपरस्टार्स से भिड़ने के पोजिशन में नहीं हैं। वो चायना नहीं हैं, बल्कि उनसे काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं।"चूंकि, रिया रिप्ली नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं, यह देखना रोचक होगा कि WWE उन्हें कितने समय तक चैंपियन बनाए रखती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।