समय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे WWE के लिए मुश्किलें बढ़ती गई हैं। अब बात यहां तक आ पहुंची है कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) जल्द ही WWE को बेच सकते हैं। खास बात यह है कि इन दिनों पूर्व प्रो रेसलर द रॉक (The Rock) भी विंस के प्रोमोशन को खरीदने की खबरों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं।इस सब की शुरुआत AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) नाम के प्रोमोशन के शुरू होने से हुई। AEW, WWE का सबसे बड़ा विरोधी प्रोमोशन को बनकर उभरा है, वहीं 2020 में COVID-19 की मार का WWE पर बहुत गहरा असर पड़ा है, जिसकी वजह से कंपनी ने काफी संख्या में रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ किया।इस दौरान नए फैसले लेकर सफल सिंगल्स सुपरस्टार्स को टैग टीम डिवीजन में शामिल किया गया तो कुछ नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए। इस आर्टिकल में हम WWE सुपरस्टार्स की उन 2 टीमों के बारे में आपको बताएंगे, जो फैंस को बहुत पसंद आईं और 2 जो बिल्कुल पसंद नहीं आई।हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस - WWE यूनिवर्स को टीम पसंद नहीं आईWWE@WWEAfter stealing the camera… @BaronCorbinWWE tried to capture a huge moment for @riddickMoss, but @DMcIntyreWWE had other plans… #WWESaginaw10:04 AM · Dec 12, 2021960110After stealing the camera… @BaronCorbinWWE tried to capture a huge moment for @riddickMoss, but @DMcIntyreWWE had other plans… #WWESaginaw https://t.co/0Vfen5Fudxइस साल जुलाई के महीने में हैप्पी कॉर्बिन को एक गरीब व्यक्ति के रूप में दिखाया गया, जो जुए में अपना सबकुछ हार चुके थे। आगे चलकर उनकी लॉटरी निकली, जिससे वो बहुत खुश नजर आने लगे और इस वजह से उनके नाम को बैरन कॉर्बिन से बदल कर हैप्पी कॉर्बिन कर दिया गया।वहीं मैडकैप मॉस ने सितंबर के महीने में WWE टीवी पर अपना रिटर्न किया, जहां उन्होंने कॉर्बिन के साथ मिलकर केविन ओवेंस पर अटैक किया। उसके बाद दोनों अन्य सुपरस्टार्स पर बेकार जोक मारते हुए नजर आते हैं, लेकिन क्रिएटिव टीम को समझना होगा कि इस तरह का कैरेक्टर इन दोनों सुपरस्टार्स को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है।mayor of jackpot city@BaronCorbinWWEHow much did they charge to Santa to park his sleigh??9:01 AM · Dec 5, 202132253How much did they charge to Santa to park his sleigh?? https://t.co/3iR9a8FqgLवहीं सबसे खराब बात यह है कि एक टीम के तौर पर कॉर्बिन और मॉस कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सके हैं। दूसरी ओर ना ही उनके जोक्स को क्राउड से अच्छा रिस्पॉन्स मिल पाता है। इस तरह की चीज़ें स्पष्ट दर्शा रही हैं कि कॉर्बिन और मॉस को अभी WWE में जॉबर रेसलर्स कहना गलत नहीं होगा।