WWE: WWE में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच का महत्व काफी ज्यादा होता है। इस खास मैच को जीतने वाले सुपरस्टार के पास मौका रहता है कि वो कभी भी WWE चैंपियनशिप/वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप/यूनिवर्सल चैंपियनशिप के खिलाफ अपने ब्रीफकेस को कैश-इन कर सकते हैं और उनके पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होता है।हालांकि हाल ही में थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप के ऊपर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैशइन करते हुए इतिहास रचा और ऐसा करने वाले वो पहले भी सुपरस्टार भी बने। थ्योरी से पहले भी ऐसे कई सुपरस्टार रहे हैं, जोकि Raw में अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन कर चुके हैं।WWE on BT Sport@btsportwweBobby is back Outta Nowhere!#WWERAW6921Bobby is back Outta Nowhere!#WWERAW https://t.co/ChJnOGRqAIWWE में अभी तक 8 सुपरस्टार्स (7 मेंस और एक विमेन) ऐसे रहे हैं, जिन्होंने Raw में अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन किया है। इन 8 में से 5 सुपरस्टार्स ने सफलतापूर्वक कैशइन किया, तो तीन सुपरस्टार्स के हाथ निराशा ही लगी।आइए नजर डालते हैं किन WWE सुपरस्टार्स ने Raw में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैशइन किया है:1- ऑस्टिन थ्योरी (2022 Money in the Bank मैच के विजेता) - 7 नवंबर को हुए Raw के एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन किया। हालांकि अंत में बॉबी लैश्ले ने दखल देते हुए थ्योरी को बुरी तरह पीटा और रॉलिंस ने ऑस्टिन को पिन करते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।USA Network@USA_NetworkWhat a wild ending to #WWERaw! All this for the #USTitle? Love to see it!132What a wild ending to #WWERaw! All this for the #USTitle? Love to see it! https://t.co/i9MkUIBGYA2- बिग ई (2021 Money in the Bank मैच के विजेता) - 13 सितंबर को हुए Raw के एपिसोड में बिग ई ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना ब्रीफकेस कैश-इन किया और साथ ही में इस मैच को जीतते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने करियर में पहली बार जीता।3- निकी A.S.H (2021 विमेंस Money in the Bank मैच की विजेता) - 19 जुलाई को हुए Raw के एपिसोड में निकी A.S.H ने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया और Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीता।4- डेमियन सैनडो (2013 Money in the Bank मैच के विजेता) - 28 अक्टूबर 2013 को हुए Raw के एपिसोड में डेमियन सैनडो ने जॉन सीना के खिलाफ कैश-इन किया। हालांकि सीना ने सैनडो को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था।5- डॉल्फ जिगलर (2012 Money in the Bank मैच के विजेता) - 8 अप्रैल 2013 को हुए Raw के एपिसोड में डॉल्फ जिगलर ने एल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैशइन किया और अंत में उन्हें शिकस्त देते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब भी हुए।6- जॉन सीना (2012 Money In the Bank मैच के विजेता) - 23 जुलाई 2012 को हुए Raw के 1000वें एपिसोड में जॉन सीना का सीएम पंक के खिलाफ कैशइन मुकाबला हुआ। इस मैच में बिग शो के अटैक के कारण DQ से जीत जरूर सीना की हुई थी, लेकिन पंक ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। इसी के साथ जॉन सीना पहले सुपरस्टार बने थे, जोकि Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैशइन नहीं कर पाए।7- द मिज (2010 Money in the Bank मैच के विजेता) - 22 नवंबर 2010 को हुए Raw के एपिसोड में द मिज ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना ब्रीफकेस कैशइन किया और अंत में उन्हें हराते हुए वो WWE चैंपियन भी बन गए।8- सीएम पंक (2008 Money in the Bank के विजेता) - 30 जून 2008 को हुए Raw के एपिसोड में सीएम पंक ने ऐज के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैशइन किया। पंक ने ऐज को हराया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।