Royal Rumble Match: WWE फैंस इस समय रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसमें मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच का आयोजन होने वाला है। इस मैच के लिए तूफानी बुकिंग देखने को मिली है और यहां तक कि कई बड़े-बड़े स्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान भी कर चुके हैं। इस मैच को जीतने वाले रेसलर को WrestleMania में टाइटल मैच मिलता है और इसी वजह से इसमें गलती की गुंजाइश काफी कम है। अभी तक मेंस रंबल मैच के लिए 18 और विमेंस रंबल मैच के लिए 13 सुपरस्टार्स के कंफर्म हो गए हैं। आईसी चैंपियन, यूएस चैंपियन, विमेंस आईसी चैंपियन, विमेंस यूएस चैंपियन और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी इन मुकाबलों का हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा जॉन सीना 2018 और रोमन रेंस साल 2020 के बाद पहली बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Postउनके सामने सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, जेकब फाटू जैसे रेसलर्स होने वाले हैं। विमेंस Royal Rumble मैच की बात की जाए, तो लंबे समय से एक्शन से दूर शार्लेट फ्लेयर की वापसी का ऐलान हो गया हो गया है और उनकी कोशिश दूसरी बार इस मैच को जीतने की होने वाली है। इसके अलावा पूरी उम्मीद है कि कंपनी ने दोनों मैचों के लिए सरप्राइज भी प्लान किए होंगे। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने रंबल मैच के लिए अपनी एंट्री कंफर्म कर दी है। मेंस Royal Rumble मैच में कौन-कौन से WWE सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे?रोमन रेंस, जॉन सीना, एलए नाइट, सीएम पंक, 'मेन इवेंट' जे उसो, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट, सैमी ज़ेन, 'यूएस चैंपियन' शिंस्के नाकामुरा, पेंटा, चैड गेबल, 'आईसी चैंपियन' ब्रॉन ब्रेकर, कार्मेलो हेज, जेकब फाटू और सैंटोस इस्कोबार। 12 रेसलर्स की एंट्री का ऐलान अभी नहीं हुआ है। विमेंस Royal Rumble मैच में WWE के कौन-कौन से रेसलर्स का जलवा दिखेगा?नाया जैक्स, बेली, शार्लेट फ्लेयर, इयो स्काई, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, आईवी नाइल, ज़ेलिना वेगा, पाइपर निवेन, कैंडिस लेरे, 'विमेंस यूएस चैंपियन' चेल्सी ग्रीन, 'विमेंस आईसी चैंपियन' लायरा वैल्किरिया और 'WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन' बियांका ब्लेयर-नेओमी। 16 सुपरस्टार्स के नाम अभी कंफर्म नहीं हैं। View this post on Instagram Instagram Post(नोट: इसमें Royal Rumble से पहले हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड तक कंफर्म हुए ना शामिल हैं।)