रॉयल रंबल 2020 का शानदार समापन होने के बाद अब WWE अपने अगले पीपीवी की तैयारियों में लग गई है। रंबल पीपीवी में दिग्गज सुपरस्टार ऐज की चौंकाने वाली वापसी प्रमुख रही। ऐज ने चोट के चलते रिंग से रिटायरमेंट ले ली थी जिसके 9 साल बाद उन्होंने रंबल पीपीवी से वापसी की।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुईWWE सुपरस्टार्स पूरे साल बिना रुके, बिना थके कई मुकाबलों में शामिल होकर फैंस का मनोरंजन करते हैं।कई बार उन्हें मुकाबलों के दौरान चोट का सामना करना पड़ता है लेकिन वह मुकाबला खत्म किए बिना रिंग से बाहर नहीं जाते हैं। एक रैसलर को रिंग में लगी चोट कितनी खतरनाक हो सकती है इस बात का शायद किसी को भी अंदाजा नहीं होगा। कई बार इन चोटों ने सुपरस्टार्स के करियर तक खत्म कर दिए।दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने भले ही रिंग में वापसी कर ली हो लेकिन वर्तमान समय में WWE के कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस समय चोटिल हैं। कई सुपरस्टार्स अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं तो कई इस इंतजार में हैं कि आखिर उनकी वापसी कब होगी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 13 WWE सुपरस्टार्स पर जो वर्तमान समय में चोटिल हैं। #13 एजे स्टाइल्सएजे स्टाइल्सWWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक एजे स्टाइल्स ने रॉयल रंबल 2020 में ऐज के साथ रिंग शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने ऐज का सामना किया। इस दौरान एजे को एक खतरनाक स्पीयर का सामना करना पड़ा।स्पीयर खाने के बाद एजे स्टाइल्स सीधा कंधे के बल नीचे गिर गए और यह साफ देखा जा सकता था कि एजे स्टाइल्स दर्द से परेशान दिख रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं