WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि एक अक्टूबर और 4 अक्टूबर को इस साल के ड्राफ्ट का आयोजन किया जाएगा। WWE ड्राफ्ट 2021 की शुरुआत स्मैकडाउन (SmackDown) में होगी और इसका अंत रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए होने वाला है। ड्राफ्ट का फायदा न सिर्फ Raw-SmackDown ब्रांड को होता है, बल्कि सुपरस्टार्स के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित होता है।WWE@WWEBREAKING NEWS: The #WWEDraft is BACK!10.01 on @FOXTV 10.04 on @USA_Network#WWERaw#SmackDown5:56 AM · Sep 14, 202181821685BREAKING NEWS: The #WWEDraft is BACK!10.01 on @FOXTV 10.04 on @USA_Network#WWERaw#SmackDown https://t.co/AzvOhhJxqzआपको बता दें कि फैंस को भी ड्राफ्ट का इंतजार काफी बेसब्री से होता है, क्योंकि इसके जरिए ही उन्हें नई स्टोरीलाइन देखने को मिलती हैं। आपको बता दें कि 2020 में हुए ड्राफ्ट में रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स शामिल थे और उम्मीद है इस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिलेगा।इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालेंगे जोकि 2020 ड्राफ्ट में Raw रोस्टर का हिस्सा बने थे और वो इस समय कहां हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जितने भी सुपरस्टार ड्राफ्ट के बाद Raw में चैंपियन बनकर आए थे, उनमें से कोई भी सुपरस्टार इस समय चैंपियन नहीं है।#) WWE 2020 ड्राफ्ट में शामिल मेंस डिवीजन के सुपरस्टार्स अब कहां हैं? View this post on Instagram A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro)-) ड्रू मैकइंटायर को 2020 में हुए ड्राफ्ट में Raw ने सबसे पहले चुना था और वो अभी भी इसी रोस्टर का हिस्सा हैं।-) एजे स्टाइल्स को Raw ब्रांड में चुना गया था वो इस समय ओमोस के साथ टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। इन दोनों ने रेड ब्रांड में जबरदस्त काम किया है।-) रिकोशे को Raw में चुना गया था और अभी भी वो इसी ब्रांड का हिस्सा हैं, लेकिन वो किसी खास स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है।-) एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो को Raw में चुना गया था। दोनों ने हाल ही में टीम बनाई और काफी शानदार काम कर रहे हैं।-) टकर को ओटिस से पिछले साल अलग कर दिया गया था और Raw में ड्राफ्ट किया गया था। हालांकि इस साल अप्रैल में WWE ने टकर को रिलीज कर दिया था।-) ड्रू गुलक को Raw में ड्राफ्ट किया गया था और अभी भी इसी ब्रांड का हिस्सा हैं। वो 24*7 चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में ज्यादातर नजर आते हैं।-) ब्रे वायट 'द फीन्ड' को 2020 में Raw में ड्राफ्ट किया गया था, लेकिन हाल ही में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था।-) रैंडी ऑर्टन को Raw रोस्टर में रखा गया था और वो इस समय रिडल के साथ Raw टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं।-) ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिछले साल ड्राफ्ट में SmackDown से Raw में ड्राफ्ट किया गया था। यहां वो WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हुए। हालांकि स्ट्रोमैन को भी इस साल WWE ने रिलीज कर दिया था।-) मैट रिडल को Raw में चुना गया था और इस बीच पहले वो यूएस चैंपियन बने और अब वो रैंडी ऑर्टन के साथ Raw टैग टीम चैंपियन हैं।-) जैफ हार्डी को Raw रोस्टर में चुना गया था और हाल ही में उन्होंने यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला लड़ा था।-) कीथ ली को Raw रोस्टर में ड्राफ्ट किया गया था और हाल ही में उन्होंने नए लुक एवं नाम के साथ जबरदस्त वापसी की।-) इलायस के हाल ही में कुछ प्रोमो दिखाए गए जिससे साफ तौर पर लग रहा है उनके किरदार में बदलाव किया जा रहा है और वो जल्द ही नए अंदाज में Raw में वापसी कर सकते हैं।-) शेमस कुछ समय पहले तक यूएस चैंपियन थे और हाल ही में उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को इस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी किया। हालांकि वो इसे वापस जीतने में कामयाब नहीं हुए।-) आर ट्रुथ Raw रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैं और वो इस समय रेजी से 24*7 चैंपियनशिप को वापस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।-) डाबा काटो को Raw रोस्टर में 2020 में ड्राफ्ट किया गया था, लेकिन अब वो SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं और अपोलो क्रूज के साथ कमांडर अजीज के रूप में नजर आ रहे हैं।-) टाइटल ओ नील भले ही Raw रोस्टर का हिस्सा हैं, लेकिन काफी समय से एक्शन से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल ही लड़ा था।-) अकीरा टोजावा को पिछले साल Raw में ड्राफ्ट किया गया था और वो इस समय 24*7 चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हैं।-) रिडिक मॉस भी 2020 में हुए ड्राफ्ट के बाद Raw का हिस्सा बने थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने SmackDown में वापसी करते हुए केविन ओवेंस पर हमला किया था।-) अर्टुरो रुएस को ड्राफ्ट के जरिए Raw में भेजा गया था, लेकिन इस साल WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया।-)एरिक अपने पार्टनर इवार के साथ Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और वाइकिंग रेडर्स नाम के साथ परफॉर्म भी कर रहे हैं।नोट: इसमें वो ही सुपरस्टार्स शामिल हैं जिन्हें ड्राफ्ट 2020 में शामिल किया गया था।