WWE: WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि 28 अक्टूबर और 1 मई को इस साल के ड्राफ्ट (WWE Draft 2023) का आयोजन किया जाएगा। ड्राफ्ट में सभी सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं और हर किसी को इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार भी है। आपको बता दें कि 2021 के बाद पहली बार ड्राफ्ट का आयोजन होने वाला है।2021 में जब ड्राफ्ट हुआ था, तो कई सुपरस्टार्स के ब्रांड बदले गए थे। इस बीच Raw में बैकी लिंच, ऐज, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, बिग ई, रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस, रिया रिप्ली जैसे प्रमुख स्टार्स को ड्राफ्ट किया गया था।रेड ब्रांड में 50 से ज्यादा सुपरस्टार्स को शामिल किया गया था, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इनमें से कई सुपरस्टार्स को निकाला जा चुका है, तो कुछ सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और कुछ को तो NXT में भेज दिया गया है। साथ ही कुछ स्टार्स चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर भी हैं। इस आर्टिकल में हम फैंस को WWE Draft 2021 में Raw में भेजे गए सभी सुपरस्टार्स अब क्या कर रहे हैं उनके बारे में बताने वाले हैं।WWE Raw में Draft 2021 में भेजे गए सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं?WWE@WWE Y'all wanna go big?#WWERaw does! WWE Champion @WWEBigE is staying put on the red brand!1894432🎶 Y'all wanna go big?🎶#WWERaw does! WWE Champion @WWEBigE is staying put on the red brand! https://t.co/tRF3dg7LeNऑस्टिन थ्योरी मौजूदा यूएस चैंपियन हैं और इस समय अभी भी Raw ब्रांड का हिस्सा हैं।बिग ई पिछले साल चोटिल हो गए थे और अभी तक इंजरी के कारण एक्शन से दूर हैं। उनकी वापसी कब होगी, यह कहना अभी मुश्किल है।डेमियन प्रीस्ट इस समय Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और जजमेंट डे के प्रमुख स्टार में से एक हैं।बॉबी लैश्ले Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और हाल ही में उनकी दुश्मनी ब्रॉन्सन रीड के साथ शुरू हुई।सैथ रॉलिंस इस समय Raw ब्रांड का पार्ट हैं और उन्हें नई स्टोरीलाइन की शुरुआत का इंतजार है।ऐज Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और हाल ही में WrestleMania 39 में उन्होंने फिन बैलर को शिकस्त दी थी।केविन ओवेंस मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस हैं और वो दोनों ब्रांड्स में लगातार दिखाई दे रहे हैं।फिन बैलर इस समय Raw का ही हिस्सा हैं और जजमेंट डे ग्रुप का पार्ट हैं।वीर महान को पिछले साल NXT में वापस भेज दिया गया था और इस समय वो सौरव गुर्जर और जिंदर महल के साथ टीम के रूप में दिखाई दे रहे हैं।टी बार भी NXT ब्रांड का हिस्सा हैं और डाइजैक नाम से परफॉर्म कर रहे हैं।जॉन मॉरिसन को 2021 में WWE से निकाल दिया गया था और हाल ही में उन्होंने बॉक्सिंग में डेब्यू करते हुए जीत हासिल की।द मिज Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और उनके पास भी कोई खास स्टोरीलाइन इस समय नहीं है।कैरियन क्रॉस इस समय SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और हाल ही में उन्होंने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ दुश्मनी के संकेत दिए थे।कीथ 'बीयरकैट' ली को WWE से निकाला जा चुका है और वो इस समय AEW में परफॉर्म कर रहे हैं।ड्रेक मेवरिक इस समय किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं है और बैकस्टेज क्रिएटिव टीम में काम रहे हैं।आर ट्रुथ Raw ब्रांड का हिस्सा हैं, लेकिन चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं।रेजी को NXT में वापस भेजा जा चुका है और वो वहां पर स्क्रिप्टस नाम से परफॉर्म कर रहे हैं।अकीरा टोजावा Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और काफी समय से एक्शन में नहीं दिखे हैं।जैक्सन राइकर को साल 2021 में WWE से रिलीज कर दिया गया था।गेबल स्टीवसन को Raw में ड्राफ्ट किया गया था, लेकिन अभी तक उनका डेब्यू नहीं हुआ है।WWE@WWE#RKBro is staying put on #WWERaw!#WWEDraft @RandyOrton @SuperKingofBros1712423#RKBro is staying put on #WWERaw!#WWEDraft @RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/gcx69HFQpgरैंडी ऑर्टन को पिछले साल चोट लगी थी और इसी इंजरी की वजह से वो एक्शन से दूर हैं।रिडल इस समय Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और द ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं।डॉल्फ जिगलर Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और उनके पास भी कोई खास स्टोरीलाइन नहीं है।रॉबर्ट रूड इस समय चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं और अभी उनकी वापसी की तारीख का ऐलान नहीं हुआ।ओटिस - चैड गेबल Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और हाल में उनकी दुश्मनी मैक्सिमम मेल मॉडल्स के खिलाफ शुरु होने के संकेत मिले थे।डॉमिनिक इस समय Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और जजमेंट डे का हिस्सा हैं। वो अपने पिता रे मिस्टीरियो के खिलाफ स्टोरीलाइन का पार्ट हैं।रे मिस्टीरियो - इस समय SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और वो अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ फिउड में हैं।सेड्रिक एलेक्जेंडर Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और उन्हें भी किसी स्टोरीलाइन की जरुरत है।शेल्टन बेंजामिन Raw रोस्टर का हिस्सा हैं, लेकिन वो किसी भी स्टोरीलाइन का पार्ट नहीं हैं।एजे स्टाइल्स Raw ब्रांड का हिस्सा हैं, लेकिन चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं।ओमोस इस समय Raw का हिस्सा हैं, लेकिन उनके पास कोई खास स्टोरीलाइन नहीं है।अपोलो क्रूज को भी NXT में भेज दिया गया है और वो वहां पर काम कर रहे हैं।कमांडर अजीज को NXT में वापस भेजा जा चुका है और वो इस समय डाबा काटो नाम से परफॉर्म कर रहे हैं।द स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस समय Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और उन्होंने WrestleMania 39 में हुए शोकेस फैटल 4वे टैग टीम मैच जीता था।WWE@WWEIt's ALL about #BigTimeBecks! @BeckyLynchWWE7426612It's ALL about #BigTimeBecks! @BeckyLynchWWE https://t.co/aP9RxT5pp3बैकी लिंच इस समय Raw रोस्टर का पार्ट हैं और हाल ही में उन्हें ट्रिश स्ट्रेटस से धोखा मिला है।एलेक्सा ब्लिस Raw रोस्टर का हिस्सा हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो ब्रेक पर चल रही हैं।रिया रिप्ली मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन हैं और साथ ही जजमेंट डे ग्रुप की पार्ट भी हैं।निकी क्रॉस Raw ब्रांड का ही पार्ट हैं, लेकिन वो किसी भी स्टोरीलाइन का पार्ट नहीं हैंं।कार्मेला Raw का हिस्सा हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से टीवी पर दिखाई नहीं दी हैं।लिव मॉर्गन SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं।नाया जैक्स को WWE से निकाला जा चुका है और अभी उन्होंने किसी भी दूसरे प्रमोशन को जॉइन नहीं किया है।बियांका ब्लेयर मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं और उनकी अगली चैलेंजर इयो स्काई होने वाली हैं।पाइपर निवेन इस समय Raw का हिस्सा हैं और वो Raw विमेंस चैंपियनशिप की नई कंटेंडर बनने से चूक गई थीं।मिया यिम Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और हाल में उन्होंने Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ नंबर 1 कंटेंडर मैच लड़ा था।डैना ब्रुक Raw ब्रांड का हिस्सा हैं, लेकिन वो मौजूदा समय में किसी स्टोरीलाइन का पार्ट नहीं हैं।जेलिना वेगा SmackDown का हिस्सा हैं और हाल ही में रिया रिप्ली के खिलाफ उनकी दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिले हैं। टमीना Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और उनके पास भी कोई स्टोरीलाइन नहीं हैं।टेगन नॉक्स इस समय SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं और किसी खास स्टोरीलाइन का पार्ट नहीं हैं।