WWE के 2 फेमस स्टार्स का बड़ा कारनामा और रचा इतिहास, दूसरी कंपनी में जाकर जीती बड़ी चैंपियनशिप

WWE
WWE स्टार्स का जबरदस्त कारनामा (Photo: WWE.com)

Hank Walker And Tank Ledger Win ROH Tag Team Titles: ट्रिपल एच (Triple H) के हेड ऑफ क्रिएटिव बनने के बाद से WWE में काफी बदलाव हो चुके हैं। कुछ रिलीज किए गए स्टार्स ने वापस आकर कंपनी में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। अन्य स्टार्स को भी उनकी क्षमता के अनुसार पुश मिल रहा है। बिजनेस के लिहाज से भी काफी फायदा हुआ है। द गेम के एरा में WWE स्टार्स को अन्य प्रमोशन में जाकर कम्पीट करने का अवसर भी मिला है। हाल ही में दो एक्टिव रेसलर्स ने WWE से बाहर चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है।

Ad

हैंक वॉकर और टैंक लेजर दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कंपनी में साइन किए जाने के दौरान बाहर अन्य प्रमोशन में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। दोनों स्टार्स ने अपनी हालिया जीत से काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। वॉकर और टैंक ज्यादातर NXT में लोअर कार्ड टैग टीम के रूप में काम करते हैं। NXT के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों ने टायरेक इगवे और टायसन डुपोंट को हराकर सभी को चौंका दिया था। मैच के बाद हैंडशेक पल भी देखने को मिला था। टायसन ने हाथ मिलाया लेकिन टायरेक ने मना कर दिया था।

NXT में बड़ी जीत के बाद हैंक वॉकर और टैंक लेजर ने Reality of Wrestling के SubZero में कम्पीट किया। दोनों का मुकाबला टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वॉरेन जॉनसन और जैक मेसन से हुआ। मैच काफी तगड़ा रहा। अंत में वॉरेन और जैक को हराकर वॉकर और टैंक ने टाइटल अपने नाम कर लिए। जॉनसन और मेसन को हराना आसान काम नहीं है। हालांकि, दोनों WWE स्टार्स ने वॉरेन और जैक का काम-तमाम कर दिया।

Ad

क्या हैंक वॉकर और टैंक लेजर को WWE द्वारा दिया जाएगा पुश?

हैंक वॉकर और टैंक लेजर को NXT में अभी ज्यादा सफलता नहीं मिली है। NXT टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने से अभी वो बहुत दूर हैं। हालांकि, Reality of Wrestling टैग टीम टाइटल हासिल करने के बाद अब दोनों स्टार्स को WWE में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि कंपनी द्वारा उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाएगा। वॉकर और टैंक को पुश देना बनता भी है। दोनों आगे जाकर खूब नाम कमा सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications