WWE Stars Instagram Photos: WWE सुपरस्टार्स का शेड्यूल काफी व्यस्त होता है और वो साल में ज्यादातर समय टूर पर ही रहते हैं। सुपरस्टार्स बिजी होने के बावजूद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वो अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए खास तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी की भी इन तस्वीरों पर नज़र होती है। बता दें, WWE हर हफ्ते अपने बेबसाइट पर सुुपरस्टार्स द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में से चुनकर सबसे अच्छी फोटोज पोस्ट करती है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE सुपरस्टार्स की इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई टॉप 5 तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं।WWE सुपरस्टार्स की हफ्ते की टॉप 5 इंस्टाग्राम फोटोज: View this post on Instagram Instagram Post(शेमस इस तस्वीर में अल्फा अकादमी मेंबर मैक्सिन डुप्री के साथ वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, केल्टिक वॉरियर को अपने साथी रेसलर्स के साथ वर्कआउट करने की वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट करना काफी पसंद है। उन्होंने मैक्सिन के साथ मिलकर किए एक्सरसाइज की वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड कर दी है।) View this post on Instagram Instagram Post(ड्रू मैकइंटायर की डैशिंग लुक वाली यह तस्वीर Raw के आखिरी एपिसोड के दौरान बैकस्टेज खींची गई थी। बता दें, रेड ब्रांड में पिछले हफ्ते ड्रू को सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।) View this post on Instagram Instagram Post(स्कार्लेट बॉर्डेऑक्स इस तस्वीर में अपने पति कैरियन क्रॉस के साथ नज़र आ रही हैं। स्कार्लेट ने इस तस्वीर में कैरियन को डेविल कहकर संबोधित किया है। उनकी यह बात सही भी है क्योंकि क्रॉस के प्रभाव में आकर कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स, द मिज़ जैसे सुपरस्टार्स हील टर्न लेते हुए दिखाई दे चुके हैं।WWE दिग्गज नटालिया और आर ट्रुथ अच्छे दोस्त हैं (Photo: Natalya Twitter)(नटालिया ने आर-ट्रुथ के साथ यह तस्वीर उनके जन्मदिन पर पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था। बता दें, ट्रुथ की उम्र 53 साल हो चुकी है।)रिया रिप्ली सबसे बेहतरीन फीमेल रेसलर्स में से हैं (Photo: Rhea Ripley Instagram)(रिया रिप्ली ने यह तस्वीर जिम में वर्कआउट के ठीक बाद क्लिक कराई थी। रिया इस तस्वीर में हॉट पोज देकर अपने मसल्स दिखा रही हैं। इसके साथ ही रिप्ली ने कैप्शन में लिखा है कि वो तगड़ी और ताकतवर होती जा रही हैं।)