WWE में पूर्व चैंपियंस के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम अपडेट, फ्यूचर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

द ओसी मौजूदा समय में WWE Raw का हिस्सा हैं
द ओसी मौजूदा समय में WWE Raw का हिस्सा हैं

WWE: ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद कंपनी में कई तरह के बदलाव किए और उन्होंने कई पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी भी कराई। ट्रिपल एच के एरा में कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) और ल्यूक गैलोज (Luke Gallows) की भी WWE में वापसी देखने को मिली। इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स को साल 2020 में रिलीज कर दिया गया था और वापसी के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के साथ आकर द ओसी (The OC) का रीयूनियन किया।

Ad
Ad

अब ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो गैलोज & एंडरसन नए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से साल 2027 तक WWE के साथ बने रहेंगे। बता दें, एजे स्टाइल्स के चोटिल होने के बाद से ही उनके पार्टनर्स ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन WWE टीवी से गायब हो चुके हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स Royal Rumble 2023 में भी दिखाई नहीं दिए थे।

मिया यिम ने WWE में वापसी के बाद द ओसी को जॉइन किया

youtube-cover
Ad

मिया यिम उर्फ मिचीन ने हाल ही में WWE में वापसी और Raw में द ओसी के साथ बिताए गए समय के बारे में बात की। बता दें, मिया यिम ने 11 नवंबर 2022 को Raw के एपिसोड में वापसी करते हुए द ओसी को जॉइन किया था। द ओसी ने जजमेंट डे में मौजूद रिया रिप्ली नाम के प्रॉब्लम को काउंटर करने के लिए मिया को अपने फैक्शन का हिस्सा बनाया था।

हालांकि, द ओसी और जजमेंट डे के इस फिउड में जजमेंट डे की जीत हुई थी। Sportskeeda Wrestling के इमली मे से बात करते हुए मिया यिम ने द ओसी का जिक्र किया और उन्होंने कहा-

"उन्हें (द ओसी) पता था कि उन्हें मेरी जरूरत है, और पहले ही दिन से उन्होंने मेरा परिवार के हिस्से के रूप में स्वागत किया। इसलिए महसूस हुआ कि मैं इस ग्रुप की छोटी बहन हूं, हम सभी काफी समय से बिजनेस का हिस्सा हैं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं इस ग्रुप की छोटी बहन हूं। मुझे लगता है कि अगर मुझे कुछ होता है तो वो लोग मेरी जरूर मदद करेंगे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications