रेसलिंग में एक सुपरस्टार के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उनका फिनिशर होता है। WWE में भी सभी सुपरस्टार्स के पास अलग-अलग फिनिशर हैं। एक सुपरस्टार का फिनिशर जितना अच्छा होता है, फैंस उतना ही जल्दी उस सुपरस्टार के साथ जुड़ जाते हैं। कुछ मैच ऐसे होते हैं जिसका अंत रोल-अप के जरिए होता है, लेकिन उसमें फैंस को ज्यादा मजा नहीं आता।हालांकि जब एक मुकाबला शानदार फिनिशर के साथ खत्म होता है, तो देखने वालों को काफी मजा आता है। WWE सुपरस्टार्स की बात करें तो द अंडरटेकर का टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर, ट्रिपल एच का पेडिग्री, शॉन माइकल्स का स्वीट चिन म्यूजिक के फिनिशर्स काफी फेमस हैं औऱ फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।मौजूदा समय में WWE में 50 से ऊपर सुपरस्टार्स हैं, जोकि मेन रोस्टर (Raw और SmackDown) में लड़ते हुए नजर आते हैं और इनमें कई सुपरस्टार्स ऐसे होंगे जिनके फिनिशर के बारे में आपको पता नहीं होगा।इसी वजह से हम Raw और SmackDown के सभी सुपरस्टार्स के फिनिशर्स के बारे में बताने वाले हैं। आप अपनी राय दे सकते हैं कि आपको किस सुपरस्टार का फिनिशर सबसे अच्छा लगता है:WWE SmackDown रोस्टर में शामिल सभी सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स पर नजर:मेंस डिवीजन:Roman Reigns@WWERomanReignsOf all @WWE. Over the entire Universe. One. Undisputed. Champion. #AcknowledgeMe #WrestleMania10:34 AM · Apr 4, 2022606609908Of all @WWE. Over the entire Universe. One. Undisputed. Champion. #AcknowledgeMe #WrestleMania https://t.co/gjboB9E4E8#) रोमन रेंस (WWE और यूनिवर्सल चैंपियन) - स्पीयर और गिलोटिन लॉक#) ड्रू मैकइंटायर - क्लोमोर किक#) रिकोशे (आईसी चैंपियन) - रिकॉइल, 630 सेंटन#) सैमी जेन - हैलुवा किक#) मेस - सिटआउट पावरबॉम्ब#) ड्रू गुलक - ट्रेलब्लेजर, स्पाइन स्पिलटर#) मुस्तफा अली- 450 स्पलैश#) मंसूर - रनिंग सुपरकिक, मूनसॉल्टविमेंस डिवीजनMercedes Varnado@SashaBanksWWEI can’t wait to Smackdown 🤑🤩@WWEonFOX10:10 AM · Apr 5, 202293351009I can’t wait to Smackdown 🤑🤩@WWEonFOX https://t.co/5iVCAnexO5#) शार्लेट फ्लेयर - स्पीयर, फिगर 4 लेगलॉक#) रोंडा राउजी - आर्मबार, स्पिनिंग समोअन ड्रॉप#) साशा बैंक्स (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन)- बैंक्स स्टेटमेंट और नेक ब्रेकर#) नेओमी (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन)- रियरव्यू#) आलिया - टोटल आलिया नेशन और हाल्फ नेल्सन फेसबस्टर#) नटालिया - शार्प शूटर, स्पिनिंग पावरबॉम्ब#) शायना बैजलर - खिरिफुदा क्लच#) जाया ली - स्विंगिंग नेकब्रेकर और स्पिनिंग हील किक।#) शॉट्जी - डाइविंग सेंटन और ड्रैगन स्लीपर।टैग टीम डिवीजनThe Usos@WWEUsosIt’s Friday, U kno what that means…..7:49 AM · Mar 18, 202211387995It’s Friday, U kno what that means…..☝️ https://t.co/hlXcHWVpFt#) द उसोज (जिमी और जे उसो, SmackDown टैग टीम चैंपियंस) - उसो स्पलैश#) वाइकिंग रेडर्स (एरिक और आईवार) - द वाइकिंग एक्सपीयरेंस#) हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस - एंड ऑफ डेज, पावरस्लैम#) जिंदर महल और शैंकी - खल्लास#) शेमस-रिज हॉलैंड और बच - ब्रोग किक, बिटल एंड, नॉर्थन ग्रिट#) रिक बूग्स और शिंस्के नाकामुरा - किनशासा#) द न्यू डे (बिग ई, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स)- बिग एंडिंग, ट्रबल इन पैराडाइज और टोर्नाडो डीडीटी, लिमिट ब्रेक और शाइनिंग विजर्ड।#) लोस लोथारियस (हम्बर्टो और एंजल) - विंग फ्लिपर और सिटआउट पावरबॉम्बWWE Raw रोस्टर में शामिल सभी सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स पर नजर:मेंस डिवीजनFinn Bálor@FinnBalorI HEAR YOU 11:34 AM · Apr 2, 2022218241126I HEAR YOU 🙏 https://t.co/Up81s7ynVu#) बॉबी लैश्ले - स्पीयर और हर्ट लॉक#) ऐज - क्रॉसफेस और स्पीयर#) एजे स्टाइल्स - फिनोमिनल फोरआर्म और स्टाइल्स क्लैश#) फिन बैलर (यूएस चैंपियन) - कू डी ग्रा#) वीर महान - मोडिफाइड कैमल क्लच#) डेमियन प्रीस्ट- रेकनिंग और ब्रोकन एरो#) रेजी - बिग टॉप पोप#) आर ट्रुथ- लिटिल जिमी/Whats Up#) अकीरा टोजावा - सिटडाउन सुपलेक्स स्लैम#) द मिज - स्कल क्रशिंग फिनाले और फिगर 4 लेगलॉक#) सैथ रॉलिंस - स्टॉम्प, पेडिग्री#) कोडी रोड्स - क्रॉस रोड्स, फिगर 4 लेगलॉक#) ऑस्टिन थ्योरी- ATL#) केविन ओवेंस - स्टनर#) इलायस - ड्रिफ्ट अवे#) ओमोस - टू हैंड चोकस्लैम#) अपोलो क्रूज - गोरिला प्रेस स्लैम#) कमांडर अजीज - बिग स्पलैश और नाइजीरियन नेल।#) टी बार - चोकस्लैमविमेंस डिवीजनThe Man@BeckyLynchWWE“Talent hits a target others cannot hit. Genius hits a target others cannot see.”I am genius.11:13 AM · Apr 7, 20225342698“Talent hits a target others cannot hit. Genius hits a target others cannot see.”I am genius. https://t.co/iCENNQPsDF#) बियांका ब्लेयर (Raw विमेंस चैंपियन) - KOD#) बैकी लिंच - मैनहैंडल स्लैम और डिसआर्मर#) रिया रिप्ली - रिपटाइड#) निकी A.S.H - समोअन ड्राइवर, नेकब्रेकर#) डूड्रॉप - वाइपर बॉम्ब, पावरस्लैम#) लिव मॉर्गन - ऑबलिवियन और मूनसॉल्ट।#) एलेक्सा ब्लिस - ट्विस्टिड ब्लिस, सिस्टर एबिगेल।#) कार्मेला- प्रिंसेस किक, मैलाबस्टर।#) क्वीन वेगा - मूनसॉल्ट#) - डैना ब्रुक (24*7 चैंपियन) - समोअन ड्राइवर#) टमीना - सुपर फ्लाई स्पलैशटैग टीम डिवीजनRandy Orton@RandyOrtonThe mission was win. Mission accomplished. #AndNew #WWERaw7:48 AM · Mar 8, 2022159861565The mission was win. Mission accomplished. #AndNew #WWERaw https://t.co/ytq2Xt9XJT#) RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल, Raw टैग टीम चैंपियंस) - RKO, पंट किक, ब्रो टू स्लीप और फ्लोटिंग ब्रो#) अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओेटिस) - डोजर बॉम्ब, एंकल लॉक, ब्रिजिंग जर्मन सुपलेक्स#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस) - डबल ड्रॉपकिक, पोप-अप स्पाइनबस्टर।#) द हर्ट बिजनेस (शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर) - स्पिंगबोर्ड, हैमरलॉक फ्रंट पावरस्लैम, लंबरचैक और फ्रॉगस्पलैश।#) द डर्टी डॉग्स (डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड) - जिगजैग, सुपर किक, रूड बॉम्ब, नेकब्रेकर#) मिस्टीरियो फैमिली (डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो) - 619 और स्पलैशकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!