WWE: समरस्लैम (WWE SummerSlam 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में अब बस कुछ ही दिन श्रेष रह गए हैं और फैंस को बहुत ही बेसब्री से इस शो का इंतजार है। SummerSlam में वैसे तो कई जबरदस्त मुकाबले होने वाले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार रोमन रेंस और जे उसो (Roman Reigns) के बीच होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच पर होने वाली है। इसके अलावा भी कंपनी ने 7 और जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है, जिसमें कई प्रमुख स्टार्स हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि WWE ने साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट के लिए 80 से ज्यादा मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स को बुक नहीं किया है और इसमें कई चैंपियंस के नाम शामिल हैं। अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली, यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी और विमेंस टैग टीम चैंपियन चेल्सी ग्रीन-सोन्या डेविल जैसे चैंपियंस इस इवेंट का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। इनके अलावा बैकी लिंच, एजे स्टाइल्स, वीर महान, जिंदर महल जैसे कई और सुपरस्टार्स के नाम भी शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने एक बैटल रॉयल का भी ऐलान किया है, जिसमें कई सुुपरस्टार्स को जगह दी जा सकती है। इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है कि 50 से ज्यादा सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। इसी वजह से इस आर्टिकल में उन स्टार्स के बारे में बात करेंगे जो SummerSlam को मिस करेंगे। WWE SummerSlam 2023 में Raw रोस्टर से Veer Mahaan और Becky Lynch के अलावा कौन-कौन से स्टार्स को मौका नहीं दिया गया है?Rebecca Quin@BeckyLynchWWESo tired of this shit pic.twitter.com/RqBUFkXvJG140431295So tired of this shit pic.twitter.com/RqBUFkXvJGमेंस रोस्टरअकीरा टोज़ावा, अपोलो क्रूज़, जिंदर महल, वीर महान, सौरव गुर्जर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉन्सन रीड, जियोवानी विंची, लुडविग काइजर, एरिक, आईवार, डेमियन प्रीस्ट, डेक्सटर लूमिस, डॉमिनिक मिस्टीरियो, जेडी मैकडॉनघ, जॉनी गार्गानो, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, कोफी किंग्सटन, मासे, मानसूर, मैट रिडल, ओडिसे जॉन्स, रिडिक मॉस, टेगन नॉक्स, द मिज़. ज़ाया ली, ज़ेवियर वुड्स। विमेंस रोस्टरबैकी लिंच, कैंडिस लेरे, चेल्सी ग्रीन, ट्रिश स्ट्रेटस, ज़ोई स्टार्क, सोन्या डेविल, मैक्सिन डुप्री, वैलहला, एमा, पाइपर निवेन, इंडी हार्टवेल, कटाना चांस, केडन कार्टर, लिव मॉर्गन, नटालिया, निकी क्रॉस, राकेल रॉड्रिगेज़, रिया रिप्ली। WWE SummerSlam में SmackDown रोस्टर से Edge, Bayley के अलावा कौन-कौन से सुपरस्टार्स को जगह नहीं मिली है?Austin Theory@_Theory1No one can compete with The Greatest pic.twitter.com/zxTADPWBiy3048290No one can compete with The Greatest 🚀 pic.twitter.com/zxTADPWBiyमेंस रोस्टरएजे स्टाइल्स, ऑस्टिन थ्योरी, बॉबी लैश्ले, रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार, एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज़ फोर्ड, अशांते अडोनिस, बुच, कैमरन ग्राइम्स, क्रूज़ डेल टोरो, ऐज, एल्टन प्रिंस, ग्रेसन वॉलर, जिमी उसो, जैकविन विल्डे, कार्ल एंडरसन, कैरियन क्रॉस, किट विल्सन, ल्यूक गैलोज़, रिक बूग्स, रिज हॉलैंड, सोलो सिकोआ, टॉप डोला। विमेंस रोस्टरएल्बा फायर, बी फैब, बेली, शॉट्ज़ी, डकोटा काई, आईला डौन, इयो स्काई, लेसी एवंस, मिचीन, स्कार्लेट, टमीना, ज़ेलिना वेगा।