WWE Money in the Bank 2022 में होने जा रहे मेंस & विमेंस लैडर मैच के लिए 1-1 नए सुपरस्टार के नाम सामने आ चुके हैं। बता दें, 7 फुट लंबे जायंट सुपरस्टार ओमोस (Omos) इस साल होने जा रहे मेंस MITB लैडर मैच जबकि असुका (Asuka) विमेंस MITB लैडर मैच में जगह बना चुकी हैं। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया। View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw में ओमोस का MITB क्वालीफाइंग मैच में रिडल से सामना हुआ और ओमोस इस मैच में रिडल को हराकर लैडर मैच में जगह बना चुके हैं। देखा जाए तो ओमोस के लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किये जाने की वजह से इस मैच में हिस्सा लेने जा रहे दूसरे सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, असुका ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के मेन इवेंट में विमेंस MITB क्वालीफाइंग मैच में बैकी लिंच का सामना किया। असुका इस मैच में बैकी लिंच को हराकर विमेंस लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहीं। इसके साथ ही असुका ने बैकी लिंच का विमेंस MITB विजेता बनने का सपना भी तोड़ दिया है। बता दें, इस हफ्ते Raw में असुका के खिलाफ मिली हार के बाद बैकी लिंच काफी दुखी दिखाई दे रही थीं और उन्हें अपनी हार पर विश्वास नहीं हो रहा था। WWE Money in the Bank लैडर मैचों में कितने सुपरस्टार्स को शामिल किया जाना बाकी है? View this post on Instagram Instagram Postअगर मेंस Money in the Bank लैडर मैचों की बात की जाए तो इस मैच में अब तक 4 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, शेमस और ओमोस जगह बना चुके हैं। इस मैच में अभी 4 स्पॉट्स खाली हैं और यह देखना रोचक होगा कि वो कौन से 4 सुपरस्टार्स हैं जो कि आने वाले समय में मेंस MITB लैडर मैच में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। वहीं, विमेंस लैडर मैच में अब तक 5 सुपरस्टार्स लेसी इवांस, एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन, रेचल रोड्रिगेज और असुका जगह बना चुकी हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में बाकी बचे 3 स्पॉट्स पर कौन-कौन सी विमेंस सुपरस्टार्स जगह बना पाती हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।