साल 2019 खत्म होने वाला है। और इस हफ्ते की रॉ शानदार रही। इससे भी ज्यादा अच्छा इस बार NXT का शो रहा। इस शो में बहुत से अच्छे मैच के साथ ही फैंस को नई NXT विमेंस चैंपियन भी देखने को मिली।इस एपिसोड के मेन इवेंट में शायना बैजलर ने अपना NXT विमेंस टाइटल रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड किया था लेकिन शायना बैजलर इस टाइटल के बचाव करने में असफल रही और रेसलिंग फैंस को एक नई विमेंस चैंपियन देखने को मिली। इस मैच के अंत में रिया रिप्ली ने एरीना में मौजूद सभी फैंस को चौंकाते हुए यह मैच जीत लिया और इस ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बनी। ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवीShe's no sweet dream, but a hell of a night.The NIGHTMARE is CHAMPION. #AndNew #NXTWomensTitle #WWENXT @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/Lh5o6SX5SG— WWE NXT (@WWENXT) December 19, 2019इन दोनों रेसलर्स के बीच यह मैच किसी भी ड्रीम मैच से कम नहीं था क्योंकि शायना बैजलर को काफी समय से किसी भी विमेन रेसलर ने नहीं हराया था। कुछ महीने पहले NXT के एक एपिसोड में शायना बैजलर और रिया रिप्ली का आमना-सामना हुआ था और जहां रिया ने एक बेहतरीन प्रोमो कट किया था। इस प्रोमो में उन्होंने कहा था कि शायना ने NXT में मौजूद सभी विमेंस रेसलर को हराया है लेकिन वह उन्हें अभी तक नहीं हरा पाई।रिया रिप्ली के चैंपियन बनने के बाद WWE सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी।Congratulations @RheaRipley_WWE and @QoSBaszler on an INCREDIBLE match, and Rhea becoming the new NXT Women’s Champion! All of you just keep raising the bar! #WWENXT #WeAreNXT @WWENXT @USA_Network— Stephanie McMahon (@StephMcMahon) December 19, 2019(बधाई। ये मैच अच्छा था।)Congrats @RheaRipley_WWE👏 I’m excited to watch you do your thing as champ. And @QoSBaszler has been very solid and consistent at @WWENXT— Respect to both women🙏— NattieByNature (@NatbyNature) December 19, 2019(रिया को बधाई। मुझे बहुत खुशी हुई हैं। बैजलर भी सॉलिड हैं।दोनों का सम्मान बनता है।)Congrats to this badass girl !! @RheaRipley_WWE !! Love seeing you succeed in this year ... sky’s the limit- 💙💙 @WWENXT @WWE pic.twitter.com/du8mAQhSL1— Dana Brooke WWE (@DanaBrookeWWE) December 19, 2019(रिया को बधाई। इस साल तुम्हारी सफलता से खुश हूं।)Congrats Ripper Roo ❤️@RheaRipley_WWE— Zelina Vega (@Zelina_VegaWWE) December 19, 2019(बधाई।)Love a @WWENXT main event that turns a grizzled 34 year veteran back into a superfan! @RheaRipley_WWE— Mick Foley (@RealMickFoley) December 19, 2019(मेन इवेंट को देखकर बहुत खुशी हुई।)And the sheep go wild. Congratulations @RheaRipley_WWE.See you soon https://t.co/qBXi08sVXK— Bayley (@itsBayleyWWE) December 19, 2019(बधाई। जल्दी मिलेंगे।)An incredible main event and a new champion. One of the most dominant reigns over the @WWENXT Women’s division comes to end and another begins. @RheaRipley_WWE will be the one to lead #WWENXT into the new year... Congratulations. #AndNew pic.twitter.com/wXzZlWZIso— Triple H (@TripleH) December 19, 2019(शानदार मेन इवेंट और नया चैंपियन।)