Stars Shared Thoughts John Cena Heel Turn: हाल ही में हुए WWE Elimination Chamber 2025 के अंत को कोई नहीं भूल पा रहा है। जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अभी भी किसी को इस चीज पर भरोसा नहीं हो रहा है। रेसलिंग वर्ल्ड में लगातार इसकी चर्चा जारी है। WWE दिग्गज द रॉक भी उस दौरान रिंग में मौजूद थे। उनके इशारे पर ही सीना ये भारी कदम उठाया। सीना के हील टर्न पर कुछ WWE स्टार्स के रिएक्शन का वीडियो भी अब सामने आ गया है। जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच में जीत हासिल की। इसके बाद कोडी रोड्स आए और दोनों गले मिले। द रॉक ने भी एंट्री कर रोड्स से जवाब मांगा। कोडी ने कह दिया कि वो अपनी आत्मा उन्हें नहीं देंगे। सीना ने फिर से कोडी को गले लगाया। कुछ ही पल बाद सीना ने कोडी को लो-ब्लो लगाकर उनकी हालत खराब कर दी। जॉन ने रोड्स का इतना बुरा हाल कर दिया था कि उनके सिर से खून निकलने लग गया। रॉक ने भी बेल्ट से कोडी को धराशाई किया। Raw के इंटरव्यूअर जैकी रेडमंड ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई WWE स्टार्स ने जॉन सीना के हील टर्न पर प्रतिक्रिया दी हैं। जे उसो ने कहा, मैं इसके लिए भावनाओं में डूब गया हूं। जॉन सीना अपनी बात से पीछे हट गए। देखो उन्होंने क्या त्याग किया है? जॉन तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। बियांका ब्लेयर ने कहा कि वो मेंस चैंबर मैच में जॉन सीना का समर्थन कर रही थीं लेकिन उनके निर्णय से चौंक गईं। ब्लेयर ने कहा, क्यों? हम जॉन सीना की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे। मैं भी उनका समर्थन कर रही थी। उनके निर्णय से चौंक गई हूं।ऑस्टिन थ्योरी, ग्रेसन वॉलर, कैरियन क्रॉस, ओटिस और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सभी ने जॉन सीना के निर्णय पर हैरानी जताई। इन सभी को सीना के हील टर्न पर भरोसा नहीं हो रहा है। View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से होगी जॉन सीना की टक्करWrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। सीना के पास अब 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका है। वैसे इन दोनों के बीच ड्रीम मैच हर कोई देखना चाहता था। हालांकि, ये किसी ने नहीं सोचा था कि सीना इस राइवलरी में हील के रूप में नज़र आएंगे।