WWE में Roman Reigns vs Kevin Owens के बीच हुए सभी मैचों की लिस्ट: जानिए दोनों दिग्गजों में किसका पलड़ा भारी?

WWE
WWE Royal Rumble में होगा Roman Reigns और Kevin Owens का मैच

Roman Reigns vs Kevin Owens: WWE ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच अनडिस्प्यटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान किया। दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाला है।

Ad

यह पहला मौका नहीं है जब WWE में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होने वाला है। इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों सुपरस्टार्स का WWE रिंग में आमना-सामना हो चुका है। यहां तक कि Royal Rumble में भी दोनों चैंपियनशिप के लिए दो बार लड़ चुके हैं। अब सभी की नज़र दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले पर है।

हालांकि फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर ट्राइबल चीफ और पूर्व यूनिवर्सल चैपियन के बीच हुए सभी मुकाबलों में किस सुपरस्टार ने ज्यादा मैच जीते हैं और आखिर किसका पलड़ा ज्यादा भारी है। इस आर्टिकल में हम दोनो सुपरस्टार्स के बीच हुए सभी मैचों पर नज़र डालने वाले हैं।

WWE में Roman Reigns vs Kevin Owens के बीच हुए मैचों में किसने जीते ज्यादा मैच?

#) WWE Raw, 26 अक्टूबर 2015: रोमन रेंस ने फैटल 4वे मैच में केविन ओवेंस, अल्बर्टो डेल रियो और डॉल्फ ज़िगलर को हराया था।

#) WWE SmackDown 29 अक्टूबर 2015: रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को काउंट आउट के जरिए हराया।

#) WWE Raw 29 अगस्त 2016: केविन ओवेंस ने फैटल 4वे मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और बिग कैस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता।

#) WWE Raw, 12 सितंबर 2016: केविन ओवेंस ने सिंगल्स मैच में पिनफॉल के जरिए रोमन रेंस को हराया था।

#) WWE Raw, 19 सितंबर 2016: रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को स्टील केज मैच में केज को एक्सकेप करते हुए जीता था।

#) WWE Raw, 7 नवंबर 2016: केविन ओवेंस ने रोमन रेंस, क्रिस जैरिको, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस को फैटल 5वे मैच में हराते हुए जीत हासिल की।

#) WWE Raw, 28 नवंबर 2016: रोमन रेंस ने सिंगल्स मैच में केविन ओवेंस को शिकस्त दी।

#) WWE Roadblock 2016: केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में DQ के जरिए हराया।

#) WWE Raw, 26 दिसंबर 2016: रोमन रेंस ने यूएस चैंपियनशिप मैच में केविन ओवेंस को पिनफॉल से हराया।

#) WWE Royal Rumble 2017: केविन ओवेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

youtube-cover
Ad

#) WWE Raw, 21 मई 2018: रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को DQ के जरिए हराया था।

#) WWE SmackDown, 23 जुलाई 2019: केविन ओवेंस ने DQ के जरिए रोमन रेंस को हराया था।

#) WWE TLC 2020: रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को TLC मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

#) WWE SmackDown, 25 दिसंबर 2020: रोमन रेंस ने स्टील केज मैच में केविन ओवेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।

#) WWE Royal Rumble 2021: रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

youtube-cover

(नोट: इस आर्टिकल में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच टैग टीम के आंकड़ों को शामिल नहीं कर रहे हैं।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications