WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) में रोमन रेंस (Roman Reigns) यूनिवर्सल चैंपियनशिप को शील्ड (Shield) के अपने पूर्व साथी सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अक्टूबर 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब इन दोनों पूर्व टैग टीम चैंपियंस का सिंगल्स मुकाबले में आमना-सामना होने वाला है।Roman Reigns@WWERomanReignsLittle brother still shows up to my shows thinking he’s affecting my Universe. There is only one. And it is me. 1 v 1. Anyone. Anytime. #BestToEverDoIt #GOAT#Smackdown #RoyalRumble11:04 AM · Jan 22, 2022153122028Little brother still shows up to my shows thinking he’s affecting my Universe. There is only one. And it is me. ☝️ 1 v 1. Anyone. Anytime. #BestToEverDoIt #GOAT#Smackdown #RoyalRumble https://t.co/Rypbz8x1T3हालांकि दोनों सुपरस्टार जब आखिरी भिड़े थे तब रोमन रेंस एक फेस थे। फैंस अंदाजा लगा सकते हैं कि समय कितनी जल्दी बदलता है और अब रेंस एक हील का किरदार निभा रहे हैं। यह अभी तक का WWE में उनका सबसे शानदार काम है और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 515 दिनों से ऊपर हो चुके हैं।अब उनका सामना सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने वाला है। आपको बता दें कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने साथ में और एक दूसरे के खिलाफ कई मैच लड़े हैं। यह सिंगल्स, टैग टीम, सिक्स मैन टैग टीम, फैटल 4वे, ट्रिपल थ्रेट, गोंटलेट मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। इस बीच दोनों सुपरस्टार्स 5 बार चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आ चुके हैं।Seth Rollins@WWERollins*ahem* ASKED to #SmackDown by Fox execs to inject some life into a show you’ve drained of it for the last 500whatever ass days. And now it’s just you and me, brother. While this should be Mania, making history at Rumble suits me just fine. twitter.com/WWERomanReigns…Roman Reigns@WWERomanReignsLittle brother still shows up to my shows thinking he’s affecting my Universe. There is only one. And it is me. 1 v 1. Anyone. Anytime. #BestToEverDoIt #GOAT#Smackdown #RoyalRumble12:42 PM · Jan 23, 20225628714Little brother still shows up to my shows thinking he’s affecting my Universe. There is only one. And it is me. ☝️ 1 v 1. Anyone. Anytime. #BestToEverDoIt #GOAT#Smackdown #RoyalRumble https://t.co/Rypbz8x1T3*ahem* ASKED to #SmackDown by Fox execs to inject some life into a show you’ve drained of it for the last 500whatever ass days. And now it’s just you and me, brother. While this should be Mania, making history at Rumble suits me just fine. twitter.com/WWERomanReigns…इस आर्टिकल में हम आपको रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों के बारे में बताने वाले हैं। यह दोनों एक बार सिंगल्स, दो बार ट्रिपल थ्रेट और दो बार ही फैटल 4 वे मैच में चैंपियनशिप के लिए लड़ चुके हैं।WWE में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस में किसने जीते हैं ज्यादा चैंपियनशिप मैच?1- WrestleMania 31: सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैशइन करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था।2- WWE Payback 2015: सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन और डीन एंब्रोज को फैटल 4 वे मैच में हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।3- WWE Money in the Bank 2016: सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को सिंगल्स मैच में हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था।4- WWE Battleground 2016: डीन एंब्रोज ने WWE चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को हराते हुए चैंपियनशिप को रिटेन किया था।5- WWE Raw अगस्त 2016: केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और बिग कैस को फैटल 4वे एलिमिनेशन मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था।नोट: इसमें हम WWE या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप की ही बात करने वाले हैं।