WWE: ऐसा लग रहा है कि WWE NXT में द क्रीड ब्रदर्स (The Creed Brothers) को हराने के बाद भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) & सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) का आत्मविश्वास काफी बढ़ चुका है। इन दोनों सुपरस्टार्स ने अब द क्रीड ब्रदर्स पर धमाकेदार जीत के बाद ट्विटर के जरिए बड़ा बयान दिया है। बता दें, हाल ही में WWE NXT के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इंडस शेर (Indus Sher) को लेकर एक ट्वीट किया गया था।इस ट्वीट में लिखा था-" द क्रीड ब्रदर्स के ऊपर डोमिनेंट जीत ने जिंदर महल, वीर महान और सांगा को ऐसी मानसिकता दी है कि कोई भी उनके लेवल के करीब नहीं है।"जल्द ही, भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा की इस ट्वीट पर नज़र पड़ी और वीर महान ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा-" हमें कोई छू नहीं सकता है। हमें गलत साबित करके दिखाए।"Veer Mahaan@VeerMahaanUntouchable. Prove us wrong #NXT twitter.com/WWENXT/status/…WWE NXT@WWENXTA dominant win over The #CreedBrothers has given @JinderMahal, @VeerMahaan and @Sanga_WWE the mentality that no one in #WWENXT is close to their level.1186A dominant win over The #CreedBrothers has given @JinderMahal, @VeerMahaan and @Sanga_WWE the mentality that no one in #WWENXT is close to their level. https://t.co/on46aCPP0FUntouchable. Prove us wrong #NXT twitter.com/WWENXT/status/…वहीं, सौरव गुर्जर उर्फ सांगा ने अपने ट्वीट में लिखा-"इंडस शेर इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। जय हिंद।"Saurav Gurjar@Sanga_WWE'Indus Sher' is on fireand will continue to be... jai hind twitter.com/wwenxt/status/…WWE NXT@WWENXTA dominant win over The #CreedBrothers has given @JinderMahal, @VeerMahaan and @Sanga_WWE the mentality that no one in #WWENXT is close to their level.496A dominant win over The #CreedBrothers has given @JinderMahal, @VeerMahaan and @Sanga_WWE the mentality that no one in #WWENXT is close to their level. https://t.co/on46aCPP0F'Indus Sher' is on fire🔥and will continue to be... jai hind🇮🇳 twitter.com/wwenxt/status/…WWE सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा को कब NXT टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिलेगा? View this post on Instagram Instagram Postइंडस शेर (वीर महान & सांगा) ने काफी समय से NXT में टैग टीम डिवीजन में अपना दबदबा बना रखा है। जिंदर महल द्वारा जॉइन किए जाने की वजह से इंडस शेर पहले से भी काफी ज्यादा मजबूत हो चुकी है। बता दें, अभी तक इंडस शेर को NXT टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल नहीं किया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडस शेर टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाना डिजर्व करते हैं। बता दें, गैलस मौजूदा समय में NXT टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं और उन्होंने न्यू डे जैसी दिग्गज टीम को हराकर टैग टीम टाइटल्स हासिल किए हैं।देखा जाए तो इंडस शेर को गैलस के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि फिलहाल इंडस शेर को चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में आने का मौका मिलेगा या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।