WWE में अक्टूबर महीने की सबसे बड़ी खबर थी रोमन रेंस का कैंसर सामने आना। कैंसर की वजह से रोमन रेंस को टाइटल के साथ फिलहाल के लिए WWE भी छोड़नी पड़ी। WWE के सुपरस्टार्स ने अलग-अलग तरीकों से रोमन रेंस को ट्रिब्यूट (श्रद्धांजलि) दिया है।सर्वाइवर सीरीज़ में रोमन रेंस तो नहीं लेकिन उनके अनोआ'ई परिवार के कई सारे रैसलर हिस्सा ले रहे थे। जिसमें जिमी, जे उसो, नाया जैक्स, टैमिना स्नूका, नेओमी शामिल हैं। प्री शो में रॉ और स्मैकडाउन की टीमों के बीच एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच के आखिर में रिंग में रॉ की रिवाइवल टीम और स्मैकडाउन की टीम उसोज़ बचे हुए थे। जिमी उसो ने टॉप रोप के ऊपर से स्पलैश मूव मारते हुए हाथ से सुपरमैन पंच को कॉपी किया, जैसे रोमन रेंस सुपरमैन पंच मारने से पहले करते हैं।दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं है जब द उसोज़ ने अपने भाई रोमन रेंस को फिनिशिंग मूव के दौरान याद किया। रोमन रेंस की बीमारी सामने आने के अगले दिन स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी उसोज ने ऐसा ही कुछ किया था। आप नीचे दिए गए इस ट्वीट में देख सकते हैं कि उसोज ने क्या किया।.@WWEUsos paying tribute to Roman. 👍 pic.twitter.com/KlB4bmkudk— TDE Wrestling (@totaldivaseps) October 24, 2018रोमन रेंस और उनके भाइयों की उम्र लगभग एक ही है। तीनों ही 33 साल के हैं। जिमी और जे उसो जुडवा भाई हैं। हालांकि उसोज़ ने रोमन रेंस से पहले रैसलिंग में करियर शुरु किया था। रोमन रेंस ने अपने कॉलेज दिनों में फुटबॉल में करियर बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाम रहे। उसके बाद रोमन रेंस ने WWE में किस्मत आजमाई और कंपनी के बड़े स्टार बन गए। रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमारी का इलाज शुरु हो चुका है। उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द रिंग में लौटें।WWE से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें