सर्वाइवर सीरीज 2019 एक ऐसा इवेंट रहा जिसमें WWE की तीनों ब्रांड्स आमने-सामने रहीं। रॉ, स्मैकडाउन और NXT सुपरस्टार्स ने अपनी-अपनी ब्रांड को जिताने का पूरा प्रयास किया। शो में कुल 10 मैच हुए, जिनमें से 3 किकऑफ शो का हिस्सा रहे।शो मेन NXT सुपरस्टार्स को सबसे ज्यादा 4 मैचों में जीत मिली और शो में कई अन्य धमाकेदार मुकाबले भी देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम सर्वाइवर सीरीज 2019 के सभी विजेताओं के बारे में आपको बताएंगे और अब वो क्या कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच का अंत हो सकता हैडॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने जीता WWE 10-टीम बैटल रॉयलI don’t watch wrestling,who are the other guys? https://t.co/xeGYRHRxSJ— Nic Nemeth (@HEELZiggler) November 4, 2020डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड पिछले साल स्मैकडाउन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और सर्वाइवर सीरीज 2019 में वो 10-टीम इंटरब्रांड बैटल रॉयल मैच का हिस्सा रहे। जिसमें अंत में उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को एलिमिनेट कर जीत प्राप्त की थी।जिगलर उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका सर्वाइवर सीरीज रिकॉर्ड सबसे अच्छा है, 8 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं और केवल 2 में हार मिली है। रूड ने इसी साल सितंबर में कुछ महीनों के ब्रेक के बाद वापसी की और अभी भी उनकी जिगलर के साथ पार्टनरशिप जारी है।ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज 2020 में रिटायर नहीं होंगेलियो रश को अब WWE से रिलीज़ कर दिया गया हैITS MY #BIRTHDAY 🎉🎉🎉 and my new single #DoYouRemember is officially Out and available for download on ITunes ! Make sure to also pick up a T shirt off my website for 40% off! https://t.co/GsxpIEWGI2 🌹 pic.twitter.com/O0b07FlSem— Lio Rush (@TheLionelGreen) November 11, 2020पिछले साल लियो रश ने क्रूज़रवेट चैंपियन रहते ट्रिपल थ्रेट मैच में अकिरा टोज़ावा और कलिस्टो को हराने में सफलता पाई थी। लेकिन अप्रैल 2020 में उन्हें WWE ने रिलीज़ करने का बड़ा फैसला लिया था।इसी महीने उन्हें NJPW Super-J कप टूर्नामेंट में भाग लेते देखा गया था। अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स के अलावा लियो रश Power Rangers नाम की फिल्म में भी एक किरदार निभाने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में देखने को मिल सकते हैं