WWE के अगले बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में अब बहुत ही कम समय रह गया है। साल का यह इकलौता ऐसा पीपीवी है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन का सामना ब्रैंड सुप्रीमेसी के लिए होता है। Survivor Series 2020 में काफी कुछ देखने को मिल सकता है, लेकिन बहुत ही ऐसी चीजें है जोकि पीपीवी का मजा पूरी तरह से किरकिरा कर सकता है।यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करने वाला WWE दिग्गज नए लुक में जल्द होगी वापसी, रोमन रेंस के ऊपर करेगा खतरनाक अटैक?Survivor Series को शानदार बनाने के लिए WWE ने कई शानदार मैच बुक किये हैं और इसके साथ ही डैडमैन अंडरटेकर का फेयरवेल भी पीपीवी में देखने को मिलेगा। Survivor Series में WWE चैंपियन vs यूनिवर्सल चैंपियन, यूएस चैंपियन vs आईसी चैंपियन, रॉ विमेंस चैंपियन vs स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन और रॉ टैग टीम चैंपियन vs स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन का मैच देखने को मिलने वाला है।इसके अलावा Raw और SmackDown की मेंस और विमेंस टीमों के बीच 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच भी होने वाले हैं। पेपर तो ऐसा लग रहा है कि पीपीवी बहुत ही ज्यादा यादगार होगा, लेकिन गलत फैसले है जिसे अगर WWE लेती है तो यह काफी निराशाजनक होगा।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?इसी वजह से हम उन चीजों के ऊपर नजर डालेंगे जो Survivor Series में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए:#) Survivor Series में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल की बस सेरामनी होनाShowing my utmost respect to The @undertaker on his 30th Anniversary in the @WWE . Sporting this Phenom inspired, custom @Claudio_Lugli outfit and Championship title I will be tuning in to watch your Final Farewell this Sunday at Survivor Series. Thank You Taker #Undertaker30 pic.twitter.com/jeEUafm0Fo— TYSON FURY (@Tyson_Fury) November 17, 2020इस साल Survivor Series में द अंडरटेकर को WWE में 30 साल पूरे होने वाले हैं और इसी साल उनका फेयरवेल भी होगा। हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि आखिरकार अंडरटेकर के फेयरवेल में होगा क्या और इसी वजह से इसको लेकर काफी ज्यादा कयास लगने शुरू हो गए हैं।WWE अगर सिर्फ इस फेयरवेल को सेरामनी तक ही सीमित रखता है, तो यह काफी निराशाजनक होगा। कोई सुपरस्टार अगर आकर अंडरटेकर के ऊपर अटैक करता है या उन्हें कंफ्रंट करता है तो यह पीपीवी और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा। रेसलमेनिया में मैच सैट करने के लिए सर्वाइवर सीरीज एकदम सही जगह साबित हो सकती है।यह भी पढ़ें: Survivor Series 2020: 5 बड़ी चीज़ें जिनके होने से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो जाएगा