WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) की शुरुआत अब से कुछ घंटों में होने वाली है। WWE ने अपने टॉप 4 पीपीवी में से एक की पूरी तैयारी कर ली है और फैंस को भी Survivor Series का बेसब्री से इंतजार है। हर साल की तरह इस साल भी फैंस को Survivor Series में रॉ vs स्मैकडाउन के बीच ब्रांड स्प्रीमेसी की लड़ाई देखने को मिलने वाली है।इस साल Survivor Series में कुल मिलाकल 7 मैचों को बुक किया गया है, जिसमें 6 मैच मेन शो और एक मैच प्री शो में होने वाला है। हालांकि फैंस को जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतजार है वो है WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर vs यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के मैच का। यह कहना गलत नहीं होगा कि Survivor Series के लिए सबसे शानदार बुकिंग इसी मैच को मिली है।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020- 4 गलतियां जो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिएइस समय रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं और इसी वजह से दोनों के बीच होने वाले मैच में काफी कुछ दांव पर भी होगा। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस मैच में बाहरी इंटरफेयरेंस मिलने की पूरी उम्मीद है।इस आर्टिकल में उन्हीं WWE सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो Survivor Series में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच में दखल दे सकते हैं:#) Survivor Series में जे उसो दखल देते हुए रोमन रेंस की हार कारण बनेंWWE सुपरस्टार जे उसोपिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में जे उसो ने साफ किया था कि वो जो कर रहे हैं वो खुद से कर रहे हैं, वो किसी की बातों में आकर कुछ नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से वो Survivor Series में अपना पॉइंट प्रूव करने के लिए रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के मैच में दखल दे सकते हैं।जे उसो भले ही रोमन रेंस की मदद करने के इरादे से दखल दें, लेकिन अगर यह परिणाम इसके विपरीत होता है और जे उसो की गलती के कारण रोमन रेंस की हार होती है, तो स्मैकडाउन में दोनों भाइयों के बीच स्थिति काफी रोमांचक हो जाएगी। इससे WWE को काफी फायदा हो सकता है और फैमिली वाली स्टोरीलाइन को वो आगे लेकर जा सकते हैं जिससे रेसलमेनिया में होने वाले ड्रीम मैच की ओर बढ़ा जा सकता है।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?