WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक Survivor Series 2020 के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। इस पीपीवी का मैच कार्ड अभी तक काफी शानदार लग रहा है और ऐसा लग रहा है कि WWE ने Survivor Series 2020 में फैंस को सरप्राइज करने के लिए काफी प्लान बना रखे हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिएWWE क्रिएटिव ने हाल ही में थोड़े बहुत बदलाव करके Survivor Series 2020 को और भी रोमांचक बना दिया है। उदाहरण के लिए, हाल ही में ड्रू मैकइंटायर के नया WWE चैंपियन बनने के बाद से ही फैंस Survivor Series 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला देखने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं।"@WWEBrayWyatt has gone to the next level! He's so thought-provoking and can draw emotions. I would have LOVED to take on #TheFiend!" - @Undertaker#WWETheBump#Undertaker30 pic.twitter.com/LCWVnqnCix— WWE’s The Bump (@WWETheBump) November 18, 2020इन सब चीजों के अलावा WWE Survivor Series में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए फाइनल फेयरवेल सेरेमनी का आयोजन कराने जा रही है। हालांकि, आपको यह बात पता होनी चाहिए कि इस वक्त Survivor Series से जुड़ी कई अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही है। इस आर्टिकल में हम WWE Survivor Series 2020 से जुड़ी 5 अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।5- द फीन्ड WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर पर हमला करेंगेFrom @DMcIntyreWWE to @WWEBrayWyatt, The @undertaker has battled them all. Relive those clashes ⤵️ #Undertaker30 pic.twitter.com/197o4CaCgs— WWE (@WWE) November 6, 2020जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए फाइनल फेयरवेल सेरेमनी होना है लेकिन फिनोम का जिस तरह का इतिहास रहा है उसे देखते हुए यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल नही है कि डैडमैन इस फेयरवेल के बाद भी WWE में दिखाई दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2019 में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं?ब्रे वायट ने भी कुछ हफ्तों के दौरान सोशल मीडिया पर अंडरटेकर के साथ फ्यूड करने के लिए संकेत दिए थे और अफवाह है कि द फीन्ड फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान अंडरटेकर पर हमला करके उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।