सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) साल का इकलौता ऐसा पे-पर-व्यू है जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं। अब से कुछ ही घंटों में Survivor Series की शुरुआत होने वाली है और इस साल का पीपीवी पूरी तरह से Raw vs SmackDown के बीच ब्रांड सुप्रीमेसी के तौर पर ही होने वाली है।WWE ने इस साल के Survivor Series के लिए कुल मिलाकर 7 मैचों का ऐलान किया है, जिसमें 6 मैच मेन कार्ड में और एक मैच प्री शो में होगा। इसके अलावा द अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल भी देखने को मिलने वाला है। साथ ही में Raw और SmackDown के सभी चैंपियंस का मुकाबला एक दूसरे से होने वाला है।यह भी पढ़ें: Survivor Series में होने वाले एलिमिनेशन मैच के सभी नियम और मैच जीतने के तरीकों की जानकारीWWE चैंपियन का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन से, यूएस चैंपियन का मुकाबला आईसी चैंपियन, रॉ टैग टीम चैंपियन का मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन और रॉ विमेंस चैंपियन का मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के साथ होने वाला है।Survivor Series में हर एक चैंपियन की कोशिश रहेगी कि वो जीत हासिल करते हुए खुद को बेहतर साबित कर पाए। इसी वजह से फैंस की नजर भी कंपनी के सभी प्रमुख चैंपियंस के ऊपर रहने वाली है।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020- 4 गलतियां जो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिएइस आर्टिकल में हम Survivor Series में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों के बारे में बारे में बात करने वाले हैं:#TeamRaw or #TeamSmackDown? Who ya got at #SurvivorSeries? pic.twitter.com/t0yskjhQQP— WWE (@WWE) November 22, 2020#) Survivor Series में होगा बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) vs सैमी जेन (आईसी चैंपियन)Smarts vs. Strength. Who 𝙧𝙚𝙖𝙡𝙡𝙮 has the edge heading into this Sunday's #SurvivorSeries: #ICChampion @samizayn 🔵 or #USChampion @fightbobby 🔴 ? #WWERaw #SmackDown pic.twitter.com/bJVCFwmvWV— WWE (@WWE) November 19, 2020Raw ब्रांड के यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले का मुकाबला SmackDown के आईसी चैंपियन सैमी जेन से होने वाला है। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे पर अटैक करते हुए मैच को शानदार तरीके से बिल्ड किया है। यह दोनों सुपरस्टार्स पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, जो इस बात की गारंटी देता है कि यह एक बेहतरीन मैच हो सकता है।हालांकि लय की बात करें तो वो इस समय पूरी तरह से यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के पास ही है और साथ ही में उन्हें हर्ट बिजनेस का भी साथ रहेगा। दूसरी तरफ सैमी जेन को हाल ही में SmackDown में भी हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि बॉबी लैश्ले जीत हासिल करते हुए Raw ब्रांड को अहम पॉइंट दिलाने में कामयाब होंगे।संभावित परिणाम: Raw यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले यह भी पढ़ें: Survivor Series 2020- 4 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के मैच में दखल दे सकते हैं